सरगुजा

पत्नी की हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार
07-Jan-2026 11:29 PM
पत्नी की हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर/उदयपुर, 7 जनवरी। उदयपुर थाना क्षेत्र के पुटा जुनापारा में घरेलू विवाद के चलते पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त डंडा भी जब्त किया है।

मामला 6 जनवरी को सामने आया, जब प्रार्थी दिलबोध राम ने थाना उदयपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी बहन नइहारो की रात में मारपीट के दौरान मौत हो गई है। सूचना मिलने पर जब परिजन मौके पर पहुंचे तो मृतिका घर के अंदर जमीन पर पड़ी थी और चेहरे व मुंह पर चोट के निशान थे। मौके पर मृतिका का पति इजोर साय भी मौजूद था। आसपास के लोगों ने बताया कि दोनों के बीच आए दिन विवाद और मारपीट होती रहती थी।

रिपोर्ट के आधार पर थाना उदयपुर में धारा 103 (1) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया। डॉक्टर द्वारा शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में मृतिका की मृत्यु दम घुटने से होना बताया गया।

पूछताछ में आरोपी इजोर साय (50 वर्ष) ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि 5 और 6 जनवरी की दरमियानी रात घरेलू विवाद के दौरान पहले उसने पत्नी को फावड़े के दांडे और हाथों से मारा। उसके बाद गुस्से में आकर पत्नी का मुंह और नाक दबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त डंडा भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।

आपराधिक साक्ष्य मिलने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया।


अन्य पोस्ट