सरगुजा
6 मवेशी, नगद व 3 पिकअप जब्त
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 6 जनवरी। शहर में कई दिनों से सक्रिय संगठित मवेशी चोर गिरोह पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 6 मवेशी, 12,750 रुपये नगद तथा घटना में प्रयुक्त 3 पिकअप वाहन जब्त किए गए हैं। जब्त संपत्ति की कुल कीमत लगभग 30 लाख रुपये आंकी गई है। कार्रवाई थाना कोतवाली एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा की गई।
पुलिस के अनुसार आरोपी खुले में विचरण कर रहे तथा घरों के बाहर बंधे मवेशियों को निशाना बनाकर चारपहिया वाहनों में लादकर चोरी कर झारखंड के बाजारों में बिक्री किया करते थे। गिरफ्तार आरोपियों में कुछ आरोपी पूर्व में थाना गांधीनगर एवं कोतवाली क्षेत्र के मवेशी चोरी के मामलों में भी शामिल रहे हैं। अजहर खान और जुनैद आलम के विरुद्ध पूर्व में भी आपराधिक प्रकरण दर्ज पाए गए हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी आदतन अपराधी प्रवृत्ति के हैं।
मामले का खुलासा उस समय हुआ, जब प्रार्थी ऋषिकेश मिश्रा ने 4 जनवरी की रात रिंग रोड पर तीन पिकअप वाहनों में मवेशियों को जबरन लादते हुए देखकर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए वाहनों का पता लगाया और घेराबंदी कर ग्राम रनपुरखुर्द के पास से तीनों पिकअप वाहनों के साथ 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मौके से 6 मवेशी भी बरामद हुए, जिन्हें गोसेवा मंडल के सुपुर्द किया गया।
आरोपियों ने पूछताछ में अपराध करना स्वीकार किया है। पुलिस ने उनके विरुद्ध संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया है। साथ ही गिरोह के अन्य नेटवर्क एवं पूर्व में प्रयुक्त वाहनों की जांच जारी है।


