सरगुजा

कोरोना को मात देकर 7 लौटे घर, 50 का इलाज जारी
31-Dec-2020 8:07 PM
 कोरोना को मात देकर 7  लौटे घर, 50 का इलाज जारी

अम्बिकापुर, 31 दिसंबर। कोरोना को शिकस्त देकर 7 व्यक्ति घरलौटे , वहीं 50 का इलाज जारी है।

संयुक्त संचालक एवं मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक ने बताया है कि अम्बिकापुर के 45 वर्षीय पुरूष, 46 वर्षीय पुरूष, 55 वर्षीय महिला, 60 वर्षीय पुरूष, लखनपुर के 65 वर्षीय पुरूष, बलरामपुर के 60 वर्षीय पुरूष, 23 वर्षीय पुरूष को 5 दिन के हॉस्पिटलाईजेशन होने के उपरांत लक्षण रहित पाए जाने पर आज डिस्जार्च कर दिया गया है। कोविड अस्पताल अम्बिकापुर में 31 दिसम्बर की स्थिति में 50 मरीज भर्ती हैं जिनका इलाज जारी है। इनमे सरगुजा जिले के 31, सूरजपुर जिले के 7, बलरामपुर जिले के 10, कोरिया जिले के 1, जशपुर जिले के 1 मरीज शामिल हैं।


अन्य पोस्ट