सरगुजा

शराबी शिक्षक निलंबित
29-Jan-2026 11:24 PM
शराबी शिक्षक निलंबित

लखनपुर, 29 जनवरी। शराब के नशे में धुत शिक्षक के विद्यालय समय में विद्यालय परिसर में उत्पात मचाने के मामले में ग्रामीणों की शिकायत और वीडियो सामने आने के बाद शराबी शिक्षक पर निलंबन की कार्रवाई की गई है।

दरअसल, मामला सरगुजा जिले के लखनपुर विकासखंड के गुमराह खुर्द प्राथमिक शाला जूना पारा का है। 23 जनवरी बसंत पंचमी के दिन विद्यालयलीन समय में सहायक शिक्षक एलबी बुद्धेश्वर प्रसाद मानिकपुरी शराब के नशे में धुत होकर स्कूल परिसर में उत्पात मचा रहा था। जिसकी ग्रामीणों के द्वारा शिकायत के साथ दो वीडियो सामने आने के बाद जांच उपरांत पुष्टि होने पर जिला शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार झा ने छत्तीसगढ़ सिविल सेवा( वर्गीकरण नियंत्रण अथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया। निलंबन ऑडी में मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पटौदी नियत किया गया है इन्हें नियम अनुसार जीवन निर्वाह भत्ता पात्रता होगी।


अन्य पोस्ट