सरगुजा

गांधी पुण्यतिथि पर मौन रैली व विचार गोष्ठी
29-Jan-2026 11:20 PM
गांधी पुण्यतिथि पर मौन रैली व विचार गोष्ठी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 29 जनवरी। महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर रेहाना फाउंडेशन द्वारा शहर में मौन रैली एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में देश के प्रख्यात विचारक एवं वक्ता कन्हैया कुमार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे और गांधी दर्शन, लोकतंत्र तथा समकालीन भारत के विषयों पर अपने विचार साझा करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता आदित्येश्वर शरण सिंहदेव करेंगे।

आयोजकों ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत शुक्रवार 30 जनवरी को शाम 4.30 बजे महामाया चौक से निकाली जाने वाली मौन रैली से होगी। यह रैली गांधी चौक से होते हुए राजमोहिनी देवी भवन पहुंचेगी। मौन रैली के उपरांत सायं 5.30 बजे से राजमोहिनी देवी भवन में विचार गोष्ठी आयोजित की जाएगी।

आयोजकों के अनुसार यह आयोजन किसी राजनीतिक प्रदर्शन के उद्देश्य से नहीं, बल्कि महात्मा गांधी के मूल्यों—सत्य, अहिंसा, सहिष्णुता और संवाद—को वर्तमान समय में पुन: स्थापित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। मौन रैली के दौरान पूर्ण अनुशासन और शांति बनाए रखते हुए राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।

कार्यक्रम को लेकर शहर के सामाजिक, सांस्कृतिक एवं बौद्धिक वर्ग में खासा उत्साह देखा जा रहा है। आयोजकों का कहना है कि कन्हैया कुमार जैसे राष्ट्रीय स्तर के प्रख्यात वक्ता की उपस्थिति से यह आयोजन और अधिक विचारोत्तेजक एवं प्रभावशाली बनेगा। रेहाना फाउंडेशन ने शहर के समस्त नागरिकों, युवाओं, सामाजिक संगठनों एवं गांधी विचारों में आस्था रखने वाले लोगों से अपील की है कि वे समय पर उपस्थित होकर मौन रैली एवं विचार गोष्ठी में सहभागिता करें तथा महात्मा गांधी को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करें।


अन्य पोस्ट