सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लुण्ड्रा, 29 जनवरी। लुण्ड्रा विकासखंड में 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया गया। सभी शासकीय अर्धशासकीय स्कूली विद्यालय के अलावा कार्यालयों में ध्वजारोहण किया गया एवं स्कूली विद्यार्थियों द्वारा प्रभात फेरी निकाल गगनभेदी नारों के साथ ग्राम भ्रमण किया गया।
जनपद पंचायत कार्यालय में ध्वजारोहण जनपद अध्यक्ष कृष्णा पावले ने किया, वहीं विकासखंड शिक्षा कार्यालय में जनपद उपाध्यक्ष कंचन जायसवाल एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में मंडल अध्यक्ष सतीश जायसवाल तथा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्कूल में विधायक प्रतिनिधि जयंत मिंज ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर तिरंगे को सलामी दी।
इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रति भगत एसडीओ आरईएस धनेश्वरी टोप्पो, विकासखंड शिक्षा अधिकारी मनीष सिंह,सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी जयप्रकाश गुप्ता,खंड स्रोत समन्वयक अजय सिंह,कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा अभिषेक मिंज,मंडल संयोजक अनिल कुमार,सतीश सिंह,राजा त्रिवेणी, लक्ष्मण साह,रवि शांडिल्य,अरविंद राठौर,अनिल मिंज कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की अधिक्षिका सशीमा मिंज के अलावा जनपद सदस्य राजेश सोनी सरपंच सोमार साय सचिव दामोदर सिंह,अभिषेक पावले आदि ग्रामीण जन अधिकारी कर्मचारी व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे ।


