सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 19 जनवरी। सरगुजा जिले के दरिमा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत खजूरी में रविवार शाम मुर्रा बनाने वाली एक फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि देखते ही देखते फैक्ट्री में रखा मुर्रा बनाने का सामान सहित घर में रखा घरेलू उपयोग का सारा सामान जलकर खाक हो गया। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पत्थलगांव, रायगढ़ निवासी जगन्नाथ राम ग्राम खजूरी में किराए के मकान में मुर्रा फैक्ट्री का संचालन कर रहे थे। फैक्ट्री में बड़े पैमाने पर मुर्रा का उत्पादन किया जाता था तथा आसपास के ग्रामीण यहां काम करते थे। फैक्ट्री के समीप ही संचालक ने अपना आवास भी बनाया था।
सिलेंडर लीकेज से लगी आग
बताया गया है कि रविवार शाम करीब 4 बजे फैक्ट्री में रखे गैस सिलेंडर में लीकेज हो गया, जिससे आग लग गई। कुछ ही देर में एक सिलेंडर फट गया और आग ने विकराल रूप ले लिया। आग तेजी से फैलते हुए पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया।
सूचना मिलने पर अंबिकापुर से फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया गया।
कोई जनहानि नहीं
आगजनी की इस घटना में मुर्रा फैक्ट्री के लिए किराए पर लिया गया मकान, मशीनें, कच्चा माल, तैयार मुर्रा एवं घरेलू उपयोग का अन्य सामान पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया। घटना में संचालक को लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान है। राहत की बात यह रही कि घटना के समय मौके पर कोई मौजूद नहीं था, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
फिलहाल दरिमा पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है तथा आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।


