सरगुजा

कौशल्या देवी स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट, 32 टीमें लेंगी हिस्सा
20-Jan-2026 10:38 AM
कौशल्या देवी स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट, 32 टीमें लेंगी हिस्सा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 19 जनवरी। चैलेंजर क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में आयोजित स्वर्गीय कौशल्या देवी स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ कल दोपहर 12 बजे स्थानीय पॉलिटेक्निक कॉलेज ग्राउंड में होगा। टूर्नामेंट के उद्घाटन अवसर पर विशेष आकर्षण के रूप में पत्रकार 11 बनाम नागरिक 11 के बीच शो मैच खेला जाएगा।

प्रतियोगिता में कुल 32 टीमों को भाग लेने का अवसर दिया गया है। टूर्नामेंट के विजेता को 1 लाख 11 हजार 111 रुपये, जबकि उपविजेता को 55 हजार 555 रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। इसके अलावा बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर, मैन ऑफ द टूर्नामेंट सहित अन्य आकर्षक पुरस्कार भी खिलाडिय़ों को दिए जाएंगे।

क्लब अध्यक्ष ने बताया कि टूर्नामेंट का आयोजन लीग सह नॉकआउट फॉर्मेट में किया जाएगा। स्वर्गीय कौशल्या देवी की स्मृति में आयोजित यह प्रतियोगिता युवाओं में खेल भावना, अनुशासन और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देगी। उन्होंने यह भी बताया कि प्रतियोगिता को ध्यान में रखते हुए ग्राउंड को बेहतर रूप में तैयार किया गया है।


अन्य पोस्ट