सरगुजा

समाजसेविका कृष्णा केडिया को दी श्रद्धांजलि
18-Jan-2026 9:18 PM
समाजसेविका कृष्णा केडिया को दी श्रद्धांजलि

अंबिकापुर, 18 जनवरी। अंबिकापुर नगर के देवीगंज निवासी समाजसेविका कृष्णा केडिया का गत दिनों 75 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनके निधन से नगर में शोक की लहर है। जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राजीव अग्रवाल ने उनके निवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की और परिजनों से भेंट कर संवेदना व्यक्त की। इस अवसर पर प्रमोद केडिया, विनोद केडिया, रमेश केडिया सहित परिवारजन एवं अन्य परिचित उपस्थित रहे।

 सभी ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोकसंतप्त परिवार को संबल प्रदान करने की प्रार्थना की।


अन्य पोस्ट