सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 18 जनवरी। घर से मोटरसाइकिल और स्कूटी चोरी के मामले में लुन्ड्रा थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया मोटरसाइकिल और स्कूटी, कुल कीमत लगभग एक लाख रुपये, तथा घटना में प्रयुक्त लोहे की रॉड भी जब्त की है।
थाना लुन्ड्रा से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी रघुवीर अग्रवाल, चिरंगा नवापारा, थाना लुन्ड्रा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 16 जनवरी को उनके परिवार के सभी सदस्य सुबह अंबिकापुर गए हुए थे। शाम के समय प्रार्थी घर के भीतर थे और बाउंड्री गेट में अंदर से ताला लगा हुआ था। रात में जब उनकी पत्नी और बच्चे वापस लौटे तो देखा कि बाउंड्री गेट का ताला टूटा हुआ है तथा पोर्च में खड़ी होंडा सीडी 110 मोटरसाइकिल और जुपिटर स्कूटी चोरी हो चुकी है। चोरों द्वारा घर में लगे दो सीसीटीवी कैमरे भी क्षतिग्रस्त कर दिए गए थे।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना लुन्ड्रा में धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। विवेचना के दौरान पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आरोपी की तलाश शुरू की। मुखबिर की सूचना पर संदेही बबुआ उर्फ संजय मरावी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उसने चोरी की घटना को स्वीकार कर लिया।आरोपी की पहचान बबुआ उर्फ संजय मरावी ऊपरपोड़ी नवापारा, थाना लुन्ड्रा के रूप में हुई है। उसकी निशानदेही पर चोरी की गई दोनों दोपहिया तथा ताला तोडऩे में प्रयुक्त लोहे की रॉड बरामद की गई।
पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।


