सरगुजा

ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी महिला बास्केटबॉल में सरगुजा की बेटियों का शानदार प्रदर्शन, तृतीय स्थान हासिल
20-Jan-2026 10:37 AM
ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी महिला बास्केटबॉल में सरगुजा की बेटियों का शानदार प्रदर्शन, तृतीय स्थान हासिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 19 जनवरी। संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय की महिला बास्केटबॉल टीम ने ईस्ट ज़ोन इंटर यूनिवर्सिटी महिला बास्केटबॉल टूर्नामेंट, गोरखपुर (सत्र 2025-26) में शानदार प्रदर्शन करते हुए तृतीय स्थान प्राप्त कर सरगुजा जिले का गौरव बढ़ाया है।

प्रतियोगिता की सबसे बड़ी उपलब्धि यह रही कि टीम की खिलाड़ी रिमझिम मिश्रा ने पूरे टूर्नामेंट में सर्वाधिक अंक अर्जित कर हाईएस्ट स्कोरर का खिताब अपने नाम किया और साथ ही उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ के प्रतिष्ठित पुरस्कार से भी नवाजा गया। यह उपलब्धि न केवल खिलाड़ी बल्कि पूरे सरगुजा जिले और सरगुजा जिला बास्केटबॉल संघ के लिए गर्व का विषय बनी है।

टीम की इस सफलता के पीछे सरगुजा जिला बास्केटबॉल संघ की सुदृढ़ प्रशिक्षण व्यवस्था और निरंतर प्रयासों की अहम भूमिका रही। खिलाड़ी राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में गांधी स्टेडियम स्थित बास्केटबॉल ग्राउंड में नियमित अभ्यास करती हैं। सरगुजा जिला बास्केटबॉल संघ से विश्वविद्यालय टीम में प्रज्ञा मिश्रा, रिविका लकड़ा, रिमझिम मिश्रा, साक्षी, प्रिया जायसवाल, सुष्मिता, प्रियंका पैकरा, संसिता, रागिनी, प्रीति, नेहा एवं आकांक्षा शामिल रहीं।

टीम की इस उपलब्धि पर सरगुजा जिला बास्केटबॉल परिवार में हर्ष और उत्साह का माहौल है। अनिल सिंह मेजर, गौरव सिंह, केपी सिंह, ईजी सोमनाथ सिंह, सौरभ सिन्हा, निशांत सिंह गोल्डी, रजत सिंह, सुनैना जायसवाल सहित संघ के पदाधिकारियों, सदस्यों एवं खिलाडिय़ों ने टीम को तृतीय स्थान प्राप्त करने और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट सम्मान के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।


अन्य पोस्ट