सरगुजा

युवा उड़ान 2026 में सरगुजा के विद्यार्थियों को मिलेगा करियर मार्गदर्शन और प्रेरणा का अनोखा मंच
18-Jan-2026 9:23 PM
युवा उड़ान 2026 में सरगुजा के विद्यार्थियों को मिलेगा करियर मार्गदर्शन और प्रेरणा का अनोखा मंच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 18 जनवरी। छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग द्वारा सरगुजा जिले में विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरणादायी और करियर-उन्मुख कार्यक्रम  ‘युवा उड़ान 2026 ’ का आयोजन किया जा रहा है। यह भव्य कार्यक्रम 22 जनवरी को प्रात: 11 बजे कला केंद्र मैदान, अंबिकापुर में आयोजित होगा।

यह जानकारी आज छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता में छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष विश्वविजय तोमर ने जिले के वरिष्ठ प्रोफेसरों व शिक्षकों का सम्मान करते हुए कार्यक्रम के पोस्टर विमोचन के अवसर पर दी।

उन्होंने प्रेस को बताया कि कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण देश के प्रतिष्ठित और सुप्रसिद्ध व्यक्तियों की उपस्थिति है। सुपर 30 के संस्थापक और पद्मश्री से सम्मानित गणितज्ञ आनंद कुमार विद्यार्थियों को कठिन परिश्रम, आत्मविश्वास और सफलता के वास्तविक मंत्र बताएंगे। उनके प्रेरक विचार लाखों विद्यार्थियों को नई दिशा दे चुके हैं। इसके साथ ही देशभर के युवाओं के बीच लोकप्रिय लेखक नीलोत्पल मृणाल भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे और छात्रों से सपनों, संघर्ष, अनुशासन और करियर से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर प्रेरणादायी विचार साझा करेंगे।

 आगे उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य सरगुजा के विद्यार्थियों में शिक्षा, करियर विकल्पों और भविष्य की तैयारी के प्रति जागरूकता बढ़ाना है, ताकि उन्हें सही दिशा और मार्गदर्शन मिल सके।

यह कार्यक्रम कक्षा 9वीं से लेकर कॉलेज तक के विद्यार्थियों के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है। बड़े स्तर पर होने वाले इस आयोजन में छात्रों को प्रेरणा, आत्मविश्लेषण और करियर निर्माण के महत्वपूर्ण पहलुओं पर विशेषज्ञों से सीधे संवाद करने का अवसर प्राप्त होगा। उपस्थित विद्यार्थियों को अध्ययन रणनीतियों, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, करियर संभावनाओं और जीवन कौशल पर व्यावहारिक जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।

 ‘युवा उड़ान 2026 ’ सरगुजा के विद्यार्थियों के लिए एक अनोखा और महत्वपूर्ण अवसर है, जहाँ वे देश के शीर्ष प्रेरक वक्ताओं से सीखने, समझने और अपने सपनों को नई ऊँचाई देने के लिए प्रोत्साहित होंगे। युवा आयोग ने जिले के सभी स्कूलों, कॉलेजों, शिक्षण संस्थानों और अभिभावकों से आग्रह किया है कि वे इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक विद्यार्थियों को भाग लेने हेतु प्रेरित करें, ताकि अधिक जनभागीदारी से इस पहल का अधिकतम लाभ मिल सके।

इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार झा, वरिष्ठ प्रोफेसर व शिक्षक  बी. के. वर्मा, एस. के. त्रिपाठी, आर. के. सेगर, सुदामा मिश्र, कैलाश दीक्षित, ब्रजेश पाण्डेय, देवेंद्र नाथ दुबे, दिवाकर वर्मा, दिनेश्वर भगत व संतोष दास सरल, रविशंकर तिवारी, रामकुमार, तथा सर्वजीत पाठक सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट