सरगुजा

सरगुजा की बेटियों ने रचा इतिहास
18-Jan-2026 9:24 PM
सरगुजा की बेटियों ने रचा इतिहास

संत गहिरा गुरु विवि पहली बार ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी बास्केटबॉल चैंपियनशिप में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 18 जनवरी। सरगुजा जिले के खेल इतिहास में एक नया स्वर्णिम अध्याय जुड़ गया है। संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय, सरगुजा की महिला बास्केटबॉल टीम ने ईस्ट ज़ोन इंटर यूनिवर्सिटी बास्केटबॉल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली बार ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी बास्केटबॉल चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इस ऐतिहासिक उपलब्धि से पूरे जिले में गर्व और उत्साह का माहौल है।

इस उपलब्धि में सरगुजा जिला बास्केटबॉल संघ से जुड़े प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों की कड़ी मेहनत और अनुशासन की अहम भूमिका रही। राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि इससे पहले भी यह टीम राज्य स्तरीय महिला बास्केटबॉल प्रतियोगिता में विजेता रह चुकी है और उसी विजयी लय को इंटर यूनिवर्सिटी स्तर पर भी कायम रखा।

तकनीकी कोच रजत सिंह के मार्गदर्शन में टीम ने प्रतियोगिता की शुरुआत से ही अपना दबदबा कायम रखा। पहले मुकाबले में संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय की टीम ने सिक्किम मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी को 50-04 के बड़े अंतर से पराजित किया। दूसरे मैच में पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, पटना को 45-05 से हराकर टीम की मजबूती साफ नजर आई। इसके बाद दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय, गोरखपुर को 55-35 के स्कोर से पराजित किया।

क्वालीफाइंग मुकाबले में टीम का सामना उत्कल यूनिवर्सिटी, भुवनेश्वर से हुआ, जहां संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय की महिला टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 53-30 से निर्णायक जीत दर्ज की और ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी बास्केटबॉल चैंपियनशिप का टिकट पक्का किया।

विश्वविद्यालय की टीम में सरगुजा जिला बास्केटबॉल संघ की खिलाड़ी प्रज्ञा मिश्रा, रिविका लकड़ा, रिमझिम, साक्षी, प्रिया जायसवाल, सुष्मिता, प्रियंका पैकरा, संसिता, रागिनी, प्रीति, नेहा और आकांक्षा शामिल रहीं। टीम के साथ कोच रजत सिंह तथा प्रबंधन की ओर से एस. एस. अली और राधा खलखो उपस्थित रहे।

इस ऐतिहासिक सफलता के बाद सरगुजा जिला बास्केटबॉल संघ के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने पूरी टीम, महाविद्यालय और विश्वविद्यालय प्रबंधन को बधाई देते हुए इसे सरगुजा की बेटियों की मेहनत, संघर्ष और सपनों की ऐतिहासिक उड़ान बताया।


अन्य पोस्ट