सरगुजा

अमेरा-रेहर खदान में कोयला चोरी के आरोप, ईंट भ_ों में खपाने की खबर
20-Jan-2026 10:33 AM
अमेरा-रेहर खदान में कोयला चोरी के आरोप, ईंट भ_ों में खपाने की खबर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर, 19 जनवरी। सरगुजा जिले के लखनपुर-उदयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अमेरा-रेहर और गुमगरा कला खदान क्षेत्रों से कोयला चोरी की शिकायतें सामने आई हैं। सूत्रों के अनुसार, कुछ समूहों द्वारा मोटरसाइकिल के माध्यम से कोयला निकालकर आसपास के ईंट भ_ों में आपूर्ति किए जाने की जानकारी मिल रही है।

स्थानीय सूत्रों का कहना है कि अमेरा खुली खदान और रेहर भूमिगत खदान से गुमगरा खाल-कचार क्षेत्र के रास्ते कोयले का परिवहन किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि यह कोयला चिमनी भ_ों और गमला ईंट भ_ों में उपयोग के लिए भेजा जा रहा है।

सूत्रों के अनुसार, कोयला मुटकी, केवरी बास बाड़ी, सिरकोतगा, कटकोना, परसोडी कला, गुमगरा कला सहित आसपास के जंगल क्षेत्रों में एकत्र किया जाता है। इसके बाद कथित रूप से इसे बड़े स्तर पर कारोबार करने वाले लोगों तक पहुंचाया जाता है। आगे चलकर इस कोयले का परिवहन टिप्पर, ट्रैक्टर और ट्रकों के माध्यम से आसपास के जिलों और अन्य राज्यों की ओर किए जाने की बात कही जा रही है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि अमेरा और रेहर खदान से निकला कोयला अंबिकापुर, दरिमा, सपना-सुकरी, गुमगरा, कटकोना-परसोडी, कटिंदा, बंधा, सिरकोटना, पुहपुटरा, केवरा, कोसगा, सकरिया, तुरना, तुनगुरी, जमगवा, टपरकेला, अमदला और नवापारा सहित कई गांवों में बिक्री के लिए पहुंचाया जाता है।

सूत्रों के अनुसार, पूर्व में लखनपुर पुलिस द्वारा कुछ मामलों में मोटरसाइकिल के माध्यम से कोयला ले जाने वालों पर कार्रवाई की गई थी। हालांकि, कथित तौर पर बड़े स्तर पर कोयला व्यापार से जुड़े लोगों पर कार्रवाई न होने को लेकर स्थानीय स्तर पर सवाल उठ रहे हैं।

अमेरा और रेहर खदान क्षेत्रों में कोयला चोरी को लेकर मिल रही शिकायतों के संबंध में अब तक प्रशासन या खनन विभाग की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। मामले में कार्रवाई को लेकर स्थानीय लोग प्रशासनिक कदम उठाए जाने की प्रतीक्षा कर रहे हैं।


अन्य पोस्ट