सरगुजा

मूक-बधिर बच्चों से बाल श्रम करवाने का आरोप
05-Jan-2026 11:19 PM
मूक-बधिर बच्चों से बाल श्रम करवाने का आरोप

 कांग्रेस प्रवक्ता ने राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग से की शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 5 जनवरी। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं संयुक्त महामंत्री अनुपम फिलिप ने बिश्रामपुर स्थित ज्ञानोदय श्रवणबाधित विशेष विद्यालय में मूक-बधिर विद्यार्थियों से नियोजित बाल श्रम करवाए जाने की शिकायत राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग, नई दिल्ली से की है।

अनुपम फिलिप ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान एसईसीएल कॉलोनी की पक्की सडक़ से विद्यालय परिसर तक कच्ची सडक़ का निर्माण मूक-बधिर विद्यार्थियों से कराया जा रहा था। इस दौरान बच्चों के कार्य करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद उक्त कार्य रुकवा दिया गया।

उन्होंने आरोप लगाया कि विद्यार्थियों से धारदार कुल्हाड़ी, फावड़ा जैसे खतरनाक उपकरणों का उपयोग करवाया गया, जो कानूनन बाल श्रम की श्रेणी में आता है। वीडियो में बच्चे मिट्टी भरने, झाडिय़ों की कटाई-छंटाई और कूड़ा-मलबा ढोते हुए स्पष्ट दिख रहे हैं। कांग्रेस प्रवक्ता ने इसे मूक-बधिर बच्चों के साथ क्रूरतापूर्ण व्यवहार और उनके जीवन के साथ जोखिम भरा कदम बताया।

अनुपम फिलिप ने राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग से मामले की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। साथ ही शिकायत की प्रति कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी सूरजपुर को भी अग्रेषित की गई है।

उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जिम्मेदार संस्थाओं द्वारा उचित कार्रवाई नहीं की गई तो न्यायालय की शरण लेने के साथ ही धरना-प्रदर्शन व आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।


अन्य पोस्ट