सरगुजा

स्कूटी सवार कारोबारी पर हमला कर 20 लाख की लूट, दोनों आरोपी फरार
29-Dec-2025 3:56 PM
स्कूटी सवार कारोबारी पर हमला कर 20 लाख की लूट, दोनों आरोपी फरार

रुपए बंटवारा के दौरान पहुंची पुलिस, 18 लाख और बाइक छोड़ भागे आरोपी

 'छत्तीसगढ़' संवाददाता

अंबिकापुर, 29 दिसंबर।
अंबिकापुर नगर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सत्तीपारा में रविवार रात अज्ञात बदमाशों ने स्कूटी से घर लौट रहे एक व्यवसायी पर हमला कर रुपयों से भरा बैग लूट लिया। यह वारदात रात करीब साढ़े 9 बजे की बताई जा रही है। घटना में घायल व्यवसायी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। व्यवसायी के अनुसार बैग में लगभग 20 लाख रुपए थे।
बताया जा रहा है कि लूटपाट करने वाला आरोपी व्यवसायी के यहां काम करने वाला कर्मचारी है, जिसे कुछ दिनों पूर्व चोरी के आरोप में बाहर निकाल दिया गया था। जिसके बाद उसने अपने एक दोस्त के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम देने प्लान बनाया और दोनों ने बीती रात लूटपाट की बड़ी घटना को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि लूटपाट के बाद दोनों आरोपी रुपए का बंटवारा कर रहे थे, तभी पुलिस आ गई, जिसके बाद दोनों आरोपी रुपए से भरा बैग और पल्सर मोटरसाइकल छोड़कर फरार हो गए।

जानकारी के अनुसार, मोबाइल कंपनी के डीलर एवं हिंदुस्तान यूनिलीवर कंपनी की फें्रचाइजी के संचालक अनिल अग्रवाल प्रतिदिन की तरह रविवार रात करीब 9.30 बजे राम मंदिर के पास स्थित अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। सत्तीपारा स्थित रानी सती मंदिर कॉलोनी की ओर मुड़ते ही अज्ञात हमलावर ने सामने आकर उनके सिर पर बांस के मोटे डंडे से वार कर दिया। अचानक हुए हमले में अनिल अग्रवाल स्कूटी से गिरकर बेहोश हो गए। इसी दौरान बदमाश उनके पास रखा रुपयों से भरा बैग लेकर मौके से फरार हो गया।

स्थानीय लोगों ने घायल अवस्था में होने की जानकारी परिजनों को दी तथा निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां उनके सिर में गंभीर चोट पाई गई। अनिल अग्रवाल ने बताया कि बैग में दिनभर की कलेक्शन की रकम थी, जिसकी अनुमानित राशि 20 लाख रुपए के आसपास है।

सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने शुरू कर दिए। बताया जा रहा है कि जिस स्थान पर वारदात हुई, वहां से उनका घर मात्र 300 मीटर की दूरी पर स्थित है। पुलिस को आशंका है कि बदमाशों ने पूर्व में रैकी कर वारदात को अंजाम दिया है, क्योंकि अनिल अग्रवाल प्रतिदिन लगभग एक ही समय पर दुकान बंद कर घर लौटते थे।

लूट का सीसीटीवी फुटेज आया सामने
सत्तीपारा में मोबाइल डीलर से हुई लाखों की लूट का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। फुटेज में आरोपी दुकानदार के कर्मचारी को रुपयों से भरा बैग लेकर भागते हुए स्पष्ट देखा जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी की बाइक और लूट की गई करीब 18 लाख रुपए की रकम बरामद कर ली है। हालांकि अभी दोनों आरोपी फरार है, पुलिस उनकी तलाश कर रही है।


अन्य पोस्ट