सरगुजा

बालू लोड टिप्पर ने कार को मारी ठोकर, ससुर-दामाद घायल
28-Dec-2025 10:49 PM
बालू लोड टिप्पर ने कार को मारी ठोकर, ससुर-दामाद घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 28 दिसंबर।
रविवार की सुबह कुंवरपुर नहर रोड में बालू लोड टिप्पर ने  कार को  ठोकर  मारी। हादसे में ससुर-दामाद घायल हो गए।
थाना क्षेत्र अंतर्गत कुंवरपूर नहर रोड में रविवार की सुबह करीब 7 बजे क्षेत्र में घना कोहरे होने के कारण बालू लोड टिप्पर ने इको कार को जोरदार ठोकर मार दी। इको कार क्रमांक सीजी 11 एएक्स 3603 में सवार बेलदगी निवासी पारस के सिर में व पैर में गंभीर चोटें आई है व उनके ससुर भीखनाथ ग्राम बंधा के पैर में गंभीर चोटे आई है। ठोकर इतनी जोरदार थी कि इको कार का सामने के हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

वहीं टिप्पर वाहन खेत में उतर गया।डायल 112 व लखनपुर पुलिस को स्थानीय पत्रकार के द्वारा सूचना किया गया है जिसमें 112 की टीम लगभग 30 मिनट के बाद आई।
घायल ससुर दामाद को उनके परिवारजनों द्वारा अपने निजी वाहन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार हेतु ले जाया गया,जहां दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया। घटना के बाद टीपर चालक गाड़ी छोड़ मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


अन्य पोस्ट