सरगुजा

स्कूली बच्चों को किया जागरूक
22-Dec-2025 10:46 PM
स्कूली बच्चों को किया जागरूक

अंबिकापुर, 22 दिसंबर। सोमवार को विवेकानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अम्बिकापुर के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा आयोजित शिविर ग्राम अजिरमा में बौद्धिक परिचर्चा के तहत् मुख्य अतिथि उप निरीक्षक अभय तिवारी विशिष्ट अतिथि संयोजक नवा बिहान नशामुक्ति जागरूकता अभियान एवं परामर्श केंद्र सरगुजा सह निर्देशक चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी अम्बिकापुर एवं विशिष्ट अतिथि पुष्य मित्र मल्तियार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सरगुजा के आतिथ्य में नशामुक्ति यातायात, साइबर अपराध, संशोधित कानून 2024 एवं व्यक्तित्व विकास विषय पर एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

मुख्य अतिथि उप निरीक्षक अभय तिवारी ने छात्र -छात्राओं को यातायात के प्रावधानों के संबंध में आंकड़ों सहित रोचक ढंग से जानकारी दी। विशिष्ट अतिथि संयोजक नवा बिहान मंगल पाण्डेय ने नशा,नशे की लत, नशे के विभिन्न उत्पादों एवं नशे की लत लगने के कारणों सहित नशे की लत के दुष्परिणामों पर प्रकाश डाला गया।साथ ही व्यक्तित्व विकास विषय पर छात्र -छात्राओं की समझ विकसित की गई।  इसी कड़ी में विशिष्ट अतिथि पुष्प मित्र मल्तियार ने साइबर अपराध, साइबर अपराधों से सुरक्षा एवं नए संशोधित कानून 2024 के संबंध में छात्र -छात्राओं को जागरूक किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में राकेश राय राष्ट्रीय सेवा योजना, भावना सिंह सहायक कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना, व्याख्यता श्वेता सिंह एवं कविता सिंह का सराहनीय योगदान रहा।

 


अन्य पोस्ट