सरगुजा

नाली ओवरफ्लो, निगम ने शुरू की जल निकासी व्यवस्था
21-Dec-2025 10:50 PM
 नाली ओवरफ्लो, निगम ने शुरू की जल निकासी व्यवस्था

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर,21 दिसम्बर। शहर के व्यस्ततम महामाया चौक में नाली का गंदा पानी ओवरफ्लो होकर सडक़ पर बहने से आम नागरिकों को लंबे समय से भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। चौक से गुजरने वाले राहगीरों, दुकानदारों और वाहन चालकों को आवागमन में दिक्कतें हो रही थीं। लगातार शिकायतों के बाद इस समस्या के निराकरण के लिए नगर निगम द्वारा ठोस पहल की गई है।

आज नगर निगम के द्वारा निगम  कॉम्पलेक्स  के बगल से जल निकासी की नई व्यवस्था शुरू की गई। इसके तहत पाइप पुलिया डालकर पानी की निकासी सुनिश्चित किए जाने का काम जोरों पर है, जिससे नाली का पानी अब सडक़ पर नहीं फैलेगा। कार्य के दौरान देवीगंज रोड और महामाया चौक के बीच सडक़ का एक हिस्सा अस्थायी रूप से ब्लॉक किया गया, ताकि काम सुचारु रूप से पूरा किया जा सके।

इस महत्वपूर्ण कार्य को महापौर मंजूषा भगत एवं सभापति हरमिंदर सिंह ‘टिन्नी ’ की पहल पर अंजाम दिया गया। निर्दलीय पार्षद शैलेश सिंह ‘शैलू’ ने स्वयं मौके पर मौजूद रहकर पूरे कार्य की निगरानी की और काम को समय पर पूर्ण करवाते दिखे। वहीं समस्या के समाधान के दौरान वार्ड पार्षद मेराज गुड्डू सहित नगर निगम का अमला भी मौके पर उपस्थित रहा।

स्थानीय नागरिकों ने नगर निगम और जनप्रतिनिधियों के इस प्रयास की सराहना करते हुए राहत की सांस ली है।


अन्य पोस्ट