सरगुजा

गुम बच्ची को सरगुजा पुलिस ने चंद घंटों में किया बरामद
21-Dec-2025 10:49 PM
गुम बच्ची को सरगुजा पुलिस ने चंद घंटों में किया बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर,21 दिसंबर। गुम हुई बच्ची को सरगुजा पुलिस द्वारा चंद घंटों में बरामद कर लिया गया।

पुलिस के मुताबिक प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 20 दिसंबर को मिशन चौक से खिलौना बेचते हुए कला केंद्र पहुंचा, जहाँ उसकी 11 वर्ष की बेटी मीना बाज़ार घूमने के दौरान कहीं चली गई। रिपोर्ट पर थाना कोतवाली अम्बिकापुर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा राजेश अग्रवाल के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लों एवं नगर पुलिस अधीक्षक राहुल बंसल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली अंबिकापुर, थाना प्रभारी गांधीनगर, थाना प्रभारी मणिपुर एवं साइबर सेल की टीम को प्राथमिकता के आधार पर बच्ची को तलाश करने अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई।

सभी थाना प्रभारियों ने पूरी रात शहर के विभिन्न स्थानों पर तलाश करते हुए पुलिस कंट्रोल रूम एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा को हर मिनट की रिपोर्टिंग की गई। 21 दिसंबर को प्रात: बच्ची को नगर निगम कार्यालय के समीप सडक़ किनारे मिली।

 पूछताछ पर बच्ची ने बताया कि वह बाज़ार घूमने के दौरान अपने परिवार से बिछड़ गई थी एवं रात में ठंड से बचने के लिए चौपाटी के आस-पास के अलग -अलग दुकानों में छुपकर बैठ गई थी एवं अपने साथ किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं होना बताया है।

थाना अम्बिकापुर द्वारा आवेदक को बुलाकर बच्ची को सुपुर्द किया गया।


अन्य पोस्ट