सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 21 दिसंबर। सदर रोड अम्बिकापुर स्थित जगदंबा आभूषण भंडार में चोरी का प्रयास करने वाले नकाबपोश आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से वेल्डिंग मशीन, प्लस, कटर, वायर इत्यादि बरामद किया है।
गौरतलब है कि 13 दिसंबर को सदर रोड स्थित जगदम्बा ज्वेलर्स में अज्ञात चोरों ने रात करीब 11 बजे दुकान के सीसीटीवी कैमरा एवं बिजली कनेक्शन का तार काटकर सोना-चांदी चोरी करने का प्रयास किया है एवं दुकान का सीसीटीवी कैमरा काट कर ले गया है। दुकान के सीसीटीवी कैमरे में महिलाओं द्वारा पहने जाने वाला काले रंग का बुर्का पहने चोर की वीडियो रिकॉर्ड हो गई थी।
दुकान के मालिक राज सोनी मायापुर अंबिकापुर ने उक्त घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई, जिस पर थाना अंबिकापुर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना दौरान थाना अम्बिकापुर एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा आरोपी की तलाश की जा रही थी। सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी संसाधनों के सहयोग से आरोपी की पहचान आकाश अग्रवाल के रूप में की गई।
पुलिस टीम द्वारा आकाश अग्रवाल उफऱ् कल्लू अंबिकापुर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। जिसने अपना जुर्म स्वीकार किया। आरोपी की गवाहों के समक्ष तलाशी ली गई, जो घटना में प्रयुक्त वेल्डिंग मशीन, प्लायर वायर कटर, वेल्डिंग रॉड, टार्च, वायर एक्सटेंशन, इत्यादि ज़ब्त कर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ़्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।


