सरगुजा

केशवपुर विद्यालय की नई प्राचार्य शशि असाटी ने संभाला पदभार
21-Dec-2025 10:42 PM
केशवपुर विद्यालय की नई  प्राचार्य शशि असाटी ने संभाला पदभार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 21 दिसंबर। अपने साहित्यिक सुरुचि, अनुशासनप्रियता एवं शिक्षा के प्रति पूर्ण समर्पण के लिए जानी जाने वाली वरिष्ठ व्याख्याता शशि असाटी ने स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, केशवपुर में प्राचार्य के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया है। उनकी नवीन पदस्थापना से विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं ग्रामीणों में हर्ष का माहौल है।

शशि असाटी भूगोल, इतिहास एवं हिंदी विषय में परास्नातक हैं। उन्होंने विगत 18 वर्षों तक शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, अंबिकापुर में व्याख्याता के रूप में सेवाएं दीं तथा पिछले 2 वर्षों से उप-प्राचार्य के पद पर कार्यरत रहीं। अपने कर्मठ स्वभाव, अनुशासन एवं कार्य के प्रति निष्ठा के लिए वे शिक्षा जगत में एक सशक्त पहचान रखती हैं।

प्राचार्य पद का कार्यभार ग्रहण करते ही विद्यालय परिसर में उनके व्यक्तित्व एवं कार्यशैली की स्पष्ट झलक दिखाई देने लगी है। पूरा कैंपस सुव्यवस्थित, स्वच्छ एवं अनुशासित नजर आ रहा है। शिक्षकों में भी नई ऊर्जा एवं सकारात्मक वातावरण का संचार हुआ है।

विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों एवं अभिभावकों के साथ-साथ क्षेत्र के ग्रामीणों ने भी असाटी की नियुक्ति पर खुशी जाहिर की है और उम्मीद जताई है कि नियमित प्राचार्य के रूप में उनके आने से विद्यालय की शैक्षणिक एवं प्रशासनिक व्यवस्था में और अधिक सुधार देखने को मिलेगा।

इस अवसर पर प्राचार्य शशि असाटी ने कहा कि उनकी प्राथमिकता विद्यालय को जिले के सर्वोत्कृष्ट विद्यालयों की श्रेणी में लाना तथा परीक्षा परिणाम को शत-प्रतिशत बनाए रखना है। उन्होंने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास, अनुशासन एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की बात कही।


अन्य पोस्ट