सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 21 दिसंबर। अंबिकापुर शहर से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-43 के सदर रोड हिस्से में की गई सडक़ मरम्मत को लेकर सवाल उठे हैं। मरम्मत के कुछ घंटे बाद ही सडक़ की ऊपरी परत उखडऩे की तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं, जो सोशल मीडिया पर साझा किए जा रहे हैं।
स्थानीय लोगों के अनुसार, राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग की ओर से सदर रोड पर ‘पैच रिपेयरिंग’ कराया गया था। बताया जा रहा है कि यह कार्य रात के समय किया गया। सुबह के समय सडक़ की डामर परत उखड़ती दिखाई दी, जिसे सफाईकर्मियों द्वारा बेलचे से हटाकर ट्रैक्टर में भरते हुए देखा गया।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि सदर रोड की स्थिति पहले से खराब थी और मरम्मत के बाद सडक़ के इस तरह उखडऩे से कार्य की गुणवत्ता को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। कुछ लोगों ने यह भी आरोप लगाया है कि मरम्मत कार्य में गुणवत्ता मानकों का पालन नहीं किया गया।
इस मामले पर शहर के पार्षद शुभम जायसवाल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग द्वारा कराए जा रहे कार्यों में अनियमितता की शिकायतें सामने आती रही हैं। उनका कहना है कि जब शहर क्षेत्र में इस तरह की स्थिति बनती है, तो अन्य क्षेत्रों में किए जाने वाले कार्यों की भी समीक्षा की जानी चाहिए।
फिलहाल, स्थानीय स्तर पर सडक़ मरम्मत की गुणवत्ता की जांच और विभागीय स्तर पर जवाबदेही तय करने की मांग उठ रही है। इस संबंध में राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग की ओर से समाचार लिखे जाने तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।


