सरगुजा

सुशासन सप्ताह: जपं अम्बिकापुर में विकासखंड स्तरीय शिविर आयोजित
21-Dec-2025 10:34 PM
सुशासन सप्ताह: जपं अम्बिकापुर में विकासखंड स्तरीय शिविर आयोजित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 21 दिसंबर। सुशासन सप्ताह अंतर्गत ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान के तहत जनपद पंचायत अम्बिकापुर परिसर में विकासखंड स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जनपद पंचायत अम्बिकापुर की 101 ग्राम पंचायतों से आए ग्रामीणों ने अपनी विभिन्न समस्याओं एवं मांगों से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए।

शिविर के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित 158 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें प्रमुख रूप से पट्टा, हैंडपंप खनन, विद्युत, राशन कार्ड, पेंशन सहित अन्य जनसमस्याएं शामिल थीं। प्राप्त सभी आवेदनों को संबंधित विभागों को त्वरित निराकरण हेतु अग्रेषित किया गया।

शिविर में जिला पंचायत सदस्य दिव्या सिंह सिसोदिया, जनपद अध्यक्ष  विक्रम सोनपाकर, जनपद उपाध्यक्ष सतीश यादव, विधायक प्रतिनिधि बाली राम यादव, जनपद सभापति विजय व्यापारी, जनपद सदस्य अनामिका पैकरा तथा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेश सिंह सेंगर उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में विकासखंड की समस्त ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं सचिवों ने भी सहभागिता निभाई। जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए उनके शीघ्र समाधान के लिए आश्वस्त किया।


अन्य पोस्ट