सरगुजा

‘जेंडर कैंपेन नई चेतना 4.0’ के तहत जनजागरूकता कार्यक्रम
21-Dec-2025 10:32 PM
‘जेंडर कैंपेन नई चेतना 4.0’ के तहत जनजागरूकता कार्यक्रम

अंबिकापुर, 21 दिसंबर। भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा संचालित जेंडर समानता हेतु राष्ट्रीय अभियान के अंतर्गत कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में अम्बिकापुर विकासखंड स्तर पर जनजागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया गया।

अम्बिकापुर जनपद पंचायत सीईओ राजेश सेंगर ने बताया कि जेंडर कैम्पेन नई चेतना 4.0 के अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ‘बिहान’ के मेंड्राकला वनदेवी क्लस्टर की स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा रंगोली, वाद-विवाद, भाषण, संवाद, नुक्कड़ नाटक एवं कैंडल मार्च जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं गतिविधियों का आयोजन किया गया। इन आयोजनों के माध्यम से समाज में लिंग समानता का प्रभावी संदेश दिया गया तथा बेटा-बेटी के बीच भेदभाव समाप्त करने और समान अधिकार की भावना को सशक्त रूप से प्रस्तुत किया गया।

स्व सहायता समूह की महिलाओं ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप संचालित ‘जेंडर कैम्पेन नई चेतना’ समाज में व्याप्त लिंग भेद की मानसिकता में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में एक सशक्त एवं प्रभावी पहल है। उन्होंने कहा कि आज महिलाएं शिक्षा, रोजगार एवं सामाजिक क्षेत्र सहित हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। इस अवसर पर स्कूल, कॉलेज एवं गांव स्तर पर बेटा-बेटी में भेदभाव न करने का संदेश दिया गया।

कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को सामूहिक रूप से शपथ दिलाई गई, जिसमें बेटा या बेटी के जन्म पर समान खुशी मनाने, दोनों का समान पालन-पोषण करने, बेटियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने, उनकी शादी निर्धारित आयु के बाद करने, उन्हें समान स्वतंत्रता प्रदान करने, महिला अपहरण एवं घरेलू हिंसा के विरुद्ध आवाज उठाने, छुआछूत समाप्त करने, गर्भवती महिलाओं का सुरक्षित प्रसव अस्पताल में कराने तथा लैंगिक हिंसा के प्रति समाज को जागरूक करने का संकल्प लिया गया।

कार्यक्रम में जिला परियोजना प्रबंधक (डीपीएम) देवेंद्र सिंह पटेल, ब्लॉक परियोजना प्रबंधक (बीपीएम)  असगर अंसारी, प्रदान संस्था से चांदनी सरकार, पीआरपी जशवंती एक्का, एफएलसीआरपी तरसीला कुजुर एवं बीना यादव, मास्टर ट्रेनर ज्योति गुप्ता सहित बड़ी संख्या में स्व सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित रहीं।


अन्य पोस्ट