सरगुजा

मनरेगा का नाम बदलने पर कांग्रेस का धरना-प्रदर्शन
17-Dec-2025 10:29 PM
 मनरेगा का नाम बदलने पर कांग्रेस का धरना-प्रदर्शन

अंबिकापुर, 17 दिसंबर। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के नाम में बदलाव को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी सरगुजा द्वारा बुधवार को अंबिकापुर के डाटा सेंटर परिसर में धरना-प्रदर्शन किया गया।

कांग्रेस नेताओं ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा योजना में बदलाव और नाम परिवर्तन को लेकर संसद में एक विधेयक प्रस्तुत किया गया है। कांग्रेस का कहना है कि प्रस्तावित बदलावों से योजना की संरचना और इसके क्रियान्वयन पर प्रभाव पड़ सकता है।

धरना स्थल पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक ने कहा कि विश्व बैंक ने मनरेगा को विश्व की सबसे बड़ी रोजगार उपलब्ध कराने वाली योजना के रूप में बताया था। उन्होंने कहा कि वर्ष 2008-09 की वैश्विक आर्थिक मंदी के दौरान इस योजना की भूमिका अहम रही। उनके अनुसार योजना के नाम और स्वरूप में बदलाव को लेकर कांग्रेस का विरोध है।

सभा में 20 सूत्रीय कार्यक्रम के पूर्व अध्यक्ष अजय अग्रवाल ने कहा कि मनरेगा ग्रामीण रोजगार के क्षेत्र में एक व्यापक योजना रही है। उन्होंने केंद्र सरकार के प्रस्तावित बदलावों पर असहमति जताई और इसे गरीबों से जुड़े मुद्दों से जोडक़र देखा।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री द्वितेंद्र मिश्रा ने कहा कि महात्मा गांधी के नाम से जुड़ी योजना में परिवर्तन को लेकर पार्टी की आपत्ति है। उन्होंने कहा कि रोजगार गारंटी से जुड़े किसी भी बदलाव पर व्यापक चर्चा होनी चाहिए।

सभा में पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने भी मनरेगा योजना में प्रस्तावित परिवर्तनों पर अपनी आपत्ति दर्ज कराई और कहा कि इससे योजना की मूल भावना प्रभावित हो सकती है। सभा को मो. इस्लाम, मुनेश्वर राजवाड़े, मदन जायसवाल, विकल झा, आशीष जायसवाल, प्रमोद चौधरी, शुभम जायसवाल, रजनीश सिंह, विष्णु सिंहदेव, प्रीति सिंह, परवेज आलम गांधी और सीपू सिंह ने भी संबोधित किया।

कार्यक्रम का संचालन किसान कांग्रेस शहर जिलाध्यक्ष दुर्गेश गुप्ता ने किया। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी, कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट