सरगुजा

पार्वती शिक्षा महाविद्यालय में वार्षिक खेल स्पर्धा व आनंद मेला
08-Dec-2025 10:31 PM
पार्वती शिक्षा महाविद्यालय में वार्षिक खेल स्पर्धा व आनंद मेला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 8 अगस्त। पार्वती इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रेनिंग रिसर्च एण्ड मैनेजमेंट, शिक्षा महाविद्यालय, मदनपुर, जिला सूरजपुर में तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता एवं आनंद मेला का आयोजन 4 से 6 दिसंबर तक किया गया।

 प्रतियोगिता में विभिन्न खेल जैसे 100 मी. दौड़, 200 मी. दौड़, रिले रेस, रस्सी दौड़, भाला फेंक, खो-खो, कबडड़ी, गोला फेंक, तवा फेंक, शतरंज, कैरम आदि कराया गया। जिसमें प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के सभी प्रशिक्षार्थियों ने भाग लिया। साथ ही कार्यक्रम का समापन आन्नद मेला में विभिन्न व्यंजन और मनोरंजक गेम प्रशिक्षार्थियों द्वारा मेले में प्रदर्शित किया गया।

 इस दौरान संस्था के अध्यक्ष सह चेयरमेन परमेंद्र तिवारी, सी.ए.ओ. राकेश तिवारी और संस्था के प्राचार्य डॉ. छविरानी मंडल, सहा. प्राध्यापक प्रीति सोनी, जयमाला सिंह, उपेंद्र कुमार रवि, अरूण कुमार दुबे,अपराजिता कैवर्त्य,निशा गुप्ता, सुनिता राज एवं निशा सरकार साथ ही और समस्त प्रशिक्षार्थी उपस्थित रहे।

जपं 11 को सामान्य प्रशासन समिति एवं सामान्य सभा की बैठक

अम्बिकापुर, 8 दिसम्बर। अम्बिकापुर जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि  जनपद पंचायत अम्बिकापुर में सामान्य प्रशासन समिति की बैठक 11 दिसंबर गुरुवार को कार्यालय जनपद पंचायत सभाकक्ष में प्रात: 11:30 बजे से आयोजित होगी। साथ ही सामान्य सभा की बैठक जनपद पंचायत के सभाकक्ष में दोपहर 2 बजे से आयोजित होगी। उन्होंने उक्त बैठक में सर्व संबंधितों को निर्धारित समय पर उपस्थित होने का आग्रह किया है।


अन्य पोस्ट