सरगुजा

शिक्षिका की पहल पर पहाड़ी कोरवा बाहुल्य गांव को गोद लिया समभाव महिला मंच ने
07-Dec-2025 10:09 PM
शिक्षिका की पहल पर पहाड़ी कोरवा बाहुल्य गांव को गोद लिया समभाव महिला मंच ने

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 7 दिसंबर। अंबिकापुर की महिलाओं का एक समूह हर बार बड़े कार्य करता है और इनकी समाज सेवा हमेशा चर्चा में रहती है। कभी ये समूह अंगदान करता है तो कभी गरीबों में कम्बल और कपड़ो का वितरण करता है. बीते दस वर्ष से करीब डेढ़ सौ महिलाओं का समूह जो आपस में पैसे जोडक़र लोगों की हर तरह की मदद करने को तत्पर रहता है। आज ये महिलाएं सरगुजा के लुंड्रा विकासखंड के कूडपानी गांव में पहुंचीं और यहां स्थित प्रायमरी स्कूल के सहयोग से गांव में जरूरतमंद लोगों को कम्बल व बच्चों को शिक्षण सामग्री का वितरण किया। बड़ी बात ये रही कि समभाव मंच की महिलाओं ने इस गांव को गोद लेने की घोषणा भी की है।

इस गांव के प्रायमरी स्कूल की प्रधान पाठिका ममता गुप्ता लगातार स्कूल के बच्चों और परिजनों की बेहतरी के लिए प्रयासरत थीं, क्योंकि ये गांव पहाड़ी कोरवा बाहुल्य है और उनकी स्थित दयनीय है। इस प्रयास में इन्होंने गाँव की स्थिति समभाव महिला मंच की वरिष्ठ सदस्य वंदना दत्ता से बताई और फिर महिलाओं ने न सिर्फ गांव में डोनेशन किया बल्कि इस गांव को गोद लेने की घोषणा भी आज कर दी है।

ग्रामीण सोमारू बताते हैं- मैडम आई थी और कम्बल दिए हैं बहुत अच्छा लगा। ग्रामीण राम प्रसाद कहते हैं -मैडम लोग आये थे तो बहुत अच्छा लगा अब ये लोग हमेशा आते जाते रहेंगे तो अच्छा रहेगा, आज कम्बल मिला हम लोगों को अब आगे आते रहेंगे तो और बढिय़ा रहेगा।

कूडपानी शासकीय प्रायमरी  स्कूल के प्रधान पाठिका ममता गुप्ता ने बताया कि शहर की समाज सेविका महिलाओं से संपर्क हुआ जिसके बाद आज सब गांव में पहुँची और गांव वालों को कम्बल वितरण किया, बच्चों को कापी किताब व अन्य सामग्री का वितरण किया और महिलाओं के समूह ने आज इस गांव को गोद लेने की भी घोषणा की है।

इस दौरान समभाव महिला मंच की सदस्य वंदना दत्ता ने बताया- आज जो हम लोग यहां कार्यक्रम रखे थे, यह सभी समाज की बहनों का साझा मंच है, जिसमें हर धर्म की बहनें इसमें शामिल हैं. और यह जो समूह है ये 6 दिसम्बर 2015 से चल रहा है। समझ लीजिए कि कल का दिन जो है हमारा स्थापना दिवस है और यह स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में ही हम लोग यह कार्यक्रम आज यहां किए हैं। यह जो कंबल बांटने का कार्यक्रम है, यह हम लोग हर साल आसपास के गांव में जाकर करते हैं और जरूरतमंदों को कंबल देते हैं। स्कूल के बच्चे लोगों से बातचीत करते हैं. उनकी जरूरत की चीजें देते हैं. हमारा समूह जिसमें ये सब बहनें शामिल हैं. उससे हम लोग पहाड़ी कोरवा गांव को गोद लेते हैं।अभी तक हमने रामनगर को गोद लिया था. अब आज तय किए हैं सभी सदस्य लोग मिलकर कि इस गांव को हम लोग गोद लेंगे।

वंदना दत्ता बताती हैं कि गोद लेने पर हम लोग उस गांव में हर तरह की जागरूकता का कार्यक्रम करेंगे।

जागरूकता में तो यह है कि अभी बहुत ज्यादा जरूरत है नशे से दूर रहना, लोगों को उस बारे में जागरूक करते हैं। शासन की बहुत सारी योजनाएं हैं जिसका लाभ पात्र व्यक्तियों को नहीं मिलता है,लेकिन पात्र व्यक्तियों तक यह लाभ जाए इसके लिए हम लोग उनको जागरूक करेंगे. साथ ही साथ अभी जो किशोर बच्चे हैं, वह गलत रास्ते में जा रहे हैं. इसके लिए समय-समय पर छोटी-छोटी सी सभा करके उनको इसके लिए जागरूक करेंगे और इसके साथ ही साथ अगर गांव के किसी व्यक्ति को जरूरत है आगे पढ़ाने की या बीमारी की या लड़कियों की शादी की तो उसमें भी हम लोग सहयोग करेंगे।

समाज सेवा के इस लम्बे सफर की सबसे अहम् कड़ी वंदना दत्ता हैं जिन्हें पूरा शहर वंदना बुआ कहता है जो की इस सस्न्था की संस्थापिका हैं, 6 दिसम्बर 2015 को मंच का गठन हुआ, जिसमे गृहणी और सर्विस वाली 40 सदस्यों से ये शुरू हुआ, आज 130 सदस्य है,  सब स्वयं जुड़ रहे है,  साल मे हर त्यौहार जैसे दशहरा, दीपवली, होली, ईद, नया साल, और महिलाओ के लिए रोजा इफ्तार भी करते है,  नवरात्रि में व्रती बहनो के द्वारा हर मन्दिर में फल वितरित करते है, सभी समाज वाले अपने रीति रिवाज और पर्व से सभी को परिचित करवाते है,  सभी का समूह से मंचीय कार्यक्रम होता है. जिसमे प्रतिभाओं को मंच मिलता है,  समूह में गृहणी बहने ज्यादा है एक ही परिवार से ननद,  भाभी,  देवरानी जेठानी, सास बहू, बेटिया भी शामिल है, सेवा कार्य मे समभाव हर वर्ष ठंड में 500 कमंबल घूम घूम कर बांटती है, इसके ही समूह सेवा किटी ने 2 वर्ष तक रामनगर पहाड़ी कोरवा गाँव को गोद लिया था और  अब इस गाँव को गोद लेकर,  हर तरह के विकास में सहयोग करने का काम कर रही हैं।

 आज के कार्यक्रम में संस्थापिका वंदना दत्ता, स्कूल की प्रधान पाठिका ममता गुप्ता, टीचर निकहत परवीन,  सन्तोस पांडे, जया तिवारी, नीलिमा गौयल,पूनम मिश्रा, नीलिमा मिश्रा, नमिता चावला,ज्योति चोपड़ा, मुक्ता गुप्ता, आशा गुप्ता, रुबि सिदिकी, सीमा सिह, सुनीता चोपड़ा, स्मिता तिवारी, सपना चोपड़ा, सीता शर्मा , रिया तिवारी एव अन्य लोग शामिल थे।


अन्य पोस्ट