सरगुजा

अनुदान राशि का चेक परिजनों को सौंपा
04-Dec-2025 9:34 PM
अनुदान राशि का चेक परिजनों को सौंपा

सीतापुर, 4 दिसंबर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (100 बिस्तर अस्पताल) सीतापुर में कार्यरत वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. मार्टिन निकुंज का 27 नवंबर को शासकीय सेवा के दौरान निधन हो गया। छत्तीसगढ़ शासन के नियमों के अनुसार मिलने वाली 50,000 की अनुग्रह अनुदान राशि का चेक उनके परिजनों को सौंपा गया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रेम सिंह मार्को, डॉ. राजेश भाजगावली, डॉ. शैलेंद्र गुप्ता, बीएमओ सीतापुर डॉ. शिवनारायण साय पैंकरा, बीएमओ मैनपाट डॉ. रवि शंकर सिंह पैंकरा, बीपीएम दिलीप कुमार चंद्रा और लेखापाल देवीदयाल सिंह चौधरी ने यह चेक, स्व. डॉ. निकुंज के पुत्र अभिजीत निकुंज और पुत्री अदिति निकुंज को उनके निवास—अस्पताल कॉलोनी, सीतापुर—में जाकर सौंपा।


अन्य पोस्ट