सरगुजा

अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर विशेष कार्यक्रम
03-Dec-2025 10:16 PM
अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर विशेष कार्यक्रम

महापौर के हाथों सहायक उपकरण वितरित
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 3 दिसम्बर।
अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर समाज कल्याण विभाग द्वारा होली कॉस श्रवण बाधित विशेष विद्यालय, अंबिकापुर में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महापौर मंजूषा भगत शामिल हुईं।
कार्यक्रम में होली कॉस श्रवण बाधित विशेष विद्यालय अंबिकापुर, मानव जीवन ज्योति दृष्टिबाधित विद्यालय बतौली तथा शासकीय बौद्धिक मंदता विशेष विद्यालय अंबिकापुर के विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
समारोह में समाज कल्याण विभाग के उप संचालक व्ही. के. उके ने दिव्यांगजनों के लिए संचालित विभिन्न हितग्राही-मूलक योजनाओं की जानकारी दी। वहीं, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव लीनम बनसोडे ने दिव्यांगजनों के अधिकारों, सुरक्षा और संरक्षण से जुड़े कानूनी प्रावधानों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की।
स्कूली विद्यार्थियों द्वारा खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम, गायन और नृत्य की आकर्षक प्रस्तुतियां दी गईं, जिसने कार्यक्रम का वातावरण उत्साहपूर्ण बना दिया। महापौर मंजूषा भगत ने सभी बच्चों से आत्मीय मुलाकात करते हुए उनके स्वास्थ्य, पढ़ाई एवं प्रशिक्षण की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि दिव्यांग बच्चे अद्भुत प्रतिभा और कला के धनी होते हैं। इन्हें समाज में अपनी योग्यता सिद्ध करने का पूर्ण अवसर मिलना चाहिए। यह किसी भी प्रकार से कम नहीं हैं।
इस अवसर पर महापौर द्वारा दिव्यांग व्यक्तियों को 3 व्हीलचेयर, 1 ट्रायसाइकिल, 2 श्रवण यंत्र और बैशाखी प्रदान की गईं। इस दौरान कार्यक्रम में बड़ी संख्या में दिव्यांग विद्यार्थी, स्कूलों का टीचिंग स्टाफ एवं समाज कल्याण विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
--------


अन्य पोस्ट