सरगुजा

लिटरा चैम्पियनशिप लीग में विद्यालय की शानदार उपलब्धि
03-Dec-2025 9:28 PM
लिटरा चैम्पियनशिप लीग में विद्यालय की शानदार उपलब्धि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता-
अंबिकापुर,3 नवंबर।
माउंट लिट्रा जी विद्यालय अंबिकापुर में आयोजित लिटरा चैम्पियनशिप लीग में एमएलजेडएस चेन स्कूल के वेस्ट व साउथ जोन की 20 टीम ने भाग लिया था। इसमें एमएलजेडएस अम्बिकापुर अत्यंत उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कई उल्लेखनीय उपलब्धियां अपने नाम कीं। यह लीग सिलवासा नरौली , गुजरात में आयोजित की गई थीं।
मुख्य उपलब्धियों में क्रिकेट (बालक वर्ग) — प्रथम स्थान गौरव सर एवं टीम, व बास्केटबॉल (बालिका वर्ग) — प्रथम स्थान खुशबू मैम और उनकी टीम ने आत्मविश्वासपूर्ण और सटीक खेल के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया।
200 मीटर दौड़ — तृतीय स्थान  धाविका सिमरन भगवत ने प्राप्त किया। बच्चों के मार्गदर्शन में लाइबा मैम, प्राची मैम व अशील सर का योगदान सराहनीय रहा।
इस प्रतियोगिता के दौरान विद्यार्थियों ने समय प्रबंधन, दबाव में निर्णय लेने की क्षमता, सामूहिक जिम्मेदारी, नेतृत्व, और आत्मविश्वास जैसे गुण विकसित किए — जो उनके व्यक्तित्व और भविष्य दोनों के लिए अत्यंत मूल्यवान हैं। माननीय निदेशक महोदय एवं आदरणीय प्राचार्या महोदया ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं दीं और और विश्वास जताया कि हमारे छात्र आगामी प्रतियोगिताओं और जीवन के हर क्षेत्र में उसी उत्साह, समर्पण और उत्कृष्टता के साथ नए आयाम स्थापित करेंगे।


अन्य पोस्ट