सरगुजा
अम्बिकापुर, 2 दिसम्बर। जिले में अवैध धान परिवहन एवं भंडारण के खिलाफ जिला प्रशासन द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। सोमवार को मैनपाट विकासखण्ड के सपनादर के गुलाब यादव के घर से 70 बोरी 28 क्विंटल तथा कमलेश्वरपुर के श्याम यादव के घर से 60 बोरी 24 क्विंटल जब्त कर मण्डी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
कलेक्टर विलास भोसकर के निर्देश पर चल रही सतत मॉनिटरिंग के परिणाम स्वरूप अब तक 10 प्रकरणों में 1335 क्विंटल से अधिक धान जब्त किया गया है, जिससे शासन की लगभग 3198045 लाख रुपये की आर्थिक हानि को रोका जा सका है।
10 प्रकरण में 31 लाख से अधिक के 1335 क्विंटल धान जब्त
विगत दिनों विभिन्न स्थानों पर किए गए गोदाम जांच के दौरान, विभागीय टीमों ने कई व्यापारियों से अवैध रूप से रखे गए बड़ी मात्रा में धान बरामद किया है। सभी मामलों में प्रकरण दर्ज की गई है। संजय अग्रवाल, श्री साई ट्रेडिंग, कान्ती प्रकाशपुर 100 बोरी (40 क्विंटल) पतला धान, अनुमानित कीमत 95,560 रुपए,अजय अग्रवाल, आदर्श ट्रेडिंग, श्रीगढ़ अम्बिकापुर 180 बोरी (72 क्विंटल) मोटा धान, कीमत 1,70,568 रुपए, जनम कुमार अग्रवाल, जे.के. ट्रेडिंग, श्रीगढ़: 502 बोरी (200.80 क्विंटल) मोटा धान, कीमत 4,75,695 रुपए, राजेश कुमार अग्रवाल, महामाया ट्रेडिंग:200 बोरी (90 क्विंटल) पतला धान, कीमत 2,15,010 रुपए रुपए है।
कुल मिलाकर, इस जांच अभियान में विभिन्न गोदामों से 3177 बोरी (लगभग 1283 क्विंटल) धान जब्त किया गया है, जिसकी कुल कीमत 3073817 रुपए है। सभी मामलों में छत्तीसगढ़ कृषि उपज मंडी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किए गए हैं। इस कार्रवाई में खाद्य अधिकारी, तहसीलदार, डीएमओ, एआरसीएस, खाद्य निरीक्षक, एवं मण्डी निरीक्षक शामिल थे।


