सरगुजा
सीतापुर नगर बंद, तनाव, पुलिस बल तैनात
हाईवे पर घंटों चक्काजाम, थाना घेरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सीतापुर, 2 दिसंबर। सरगुजा जिले के सीतापुर में एक शादी समारोह के दौरान दो समुदायों के युवकों के बीच विवाद और मारपीट की घटना सामने आई। इसके बाद उरांव समाज के लोगों ने नेशनल हाईवे पर चक्काजाम किया और मंगलवार को नगर बंद का आह्वान करते हुए थाने के सामने विरोध किया। वहीं मारपीट करने वाले 13 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, विवाद 29 नवंबर की रात उस समय शुरू हुआ, जब सीतापुर उरांवपारा के अमन खेस शादी समारोह में शामिल होने गए थे। यहां उनका विवाद टोकोपारा, काराबेल के निक्कू खान और महेश दास से हुआ। बताया गया है कि बाद में दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई।
घटना के बाद दोनों पक्ष थाने पहुंचे। आरोप है कि पुलिस ने निक्कू खान की शिकायत पर अमन खेस और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की, जबकि अमन खेस की शिकायत पर कार्रवाई नहीं की गई।
शिकायत पर कार्रवाई न होने की बात कहते हुए कुछ युवक रात में उरांवपारा पहुंचे। आरोप है कि उन्होंने गाली-गलौज की और हंगामा किया। इसके बाद उरांव समाज के लोग थाने के सामने एकत्र हुए और नेशनल हाईवे पर धरना देकर रोड जाम कर दिया। रात लगभग 1.30 बजे तक लोग सडक़ पर बैठे रहे।
एसडीओपी राजेंद्र मंडावी ने बातचीत कर आश्वासन दिया कि शिकायत पर एफआईआर दर्ज की जा रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी, लेकिन लोग धरना समाप्त करने को तैयार नहीं हुए।
देर रात चक्काजाम होने से नेशनल हाईवे के दोनों तरफ कई किलोमीटर तक वाहनों की लाइन लग गई। रात 12 बजे एडिशनल एसपी अमोलक सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मुस्लिम समाज के कुछ युवकों को हिरासत में लिया, जिसके बाद स्थिति सामान्य होने लगी।
नगर बंद का आंशिक असर
उरांव समाज द्वारा दिए गए नगर बंद के आह्वान का आंशिक प्रभाव दिखाई दिया और कुछ दुकानें बंद रहीं। तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया।
रिपोर्ट के अनुसार, उरांवपारा में हंगामे की सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत नहीं पहुंच सकी क्योंकि उनके पास वाहन नहीं था। बाद में दो आरक्षक पैदल पहुंचे। इस स्थिति को लेकर पुलिस की लापरवाही का मुद्दा उठाया गया।
एक बार फिर चक्काजाम
मंगलवार को एनएच-43 पर लगभग दो घंटे तक चक्काजाम किया गया। आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही थी। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रेमदान कुजूर भी चक्काजाम में उपस्थित थे।
सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो भी मौके पर पहुंचे और लोगों से बातचीत की। अंतिम सूचना तक क्षेत्र में हलचल और तनाव की स्थिति बनी हुई थी।
मारपीट करने वाले 13 आरोपी गिरफ्तार
उरांवपारा सीतापुर में पिछले दिन के मामूली झगड़ा विवाद का बदला लेने की नीयत से लाठी, डंडा, लोहे इत्यादि लेकर उरांव मुहल्ला में टोकोपारा सीतापुर का हीरालाल कुजूर, छोटू खान, आशिक खान, सुहेल खान, जावेद अहमद, शाबीर हसन,अतीक खान लोग अपने अन्य साथियों के साथ कार एवं मोटरसाइकल एवं स्कार्पियो से आकर मारपीट किए जाने की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना दौरान प्रकरण में अपराध की नियति अनुसार धारा 152,61, बी.एन.एस जोड़ी गई तथा पुलिस टीम द्वारा प्रकरण के आरोपियों की सरगर्मी से पता तलाश की गई जो आरोपी हीरालाल कुजूर सीतापुर, को तलब कर पूछताछ की गई जिसने 30 नवंबर 2025 को उरांव पारा में शादी समारोह में साजिद खान का टेंट लगाने के दौरान झगड़ा विवाद का बदला लने एक राय होकर अपने साथियों के साथ लाठी डंडे के साथ मारपीट करना स्वीकार किया है।
गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर अन्य आरोपी छोटू खान घासीपारा थाना सीतापुर, आशिक खान बैंकुठपुर जिला कोरिया, सुहेल खान घासीपारा थाना सीतापुर, अनिल कुजूर घासीपारा थाना सीतापुर रेसालत खान घासीपारा थाना सीतापुर, बाबूआलम घासीपारा थाना सीतापुर, 8. फैजुल्ला खान रायकेरा, थाना सीतापुर, मो. मुरतजा रायकेरा थाना सीतापुर, मोहसीन खान रायकेरा थाना सीतापुर, जावेद अहमद कण्डारा थाना कुनकुरी जिला जशपुर, शाबीर हसन पुटुकेला तेलईधार थाना सीतापुर, अतीक खान रायकेरा थाना सीतापुर के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकल, लाठी, डंडा, इत्यादि जप्त कर कुल 13 आरोपियों की गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गय है।
प्रकरण में अति शीघ्र कार्रवाई एवं आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु थाना सीतापुर एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा कार्रवाई की गई है



