सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,2 दिसंबर। सशक्त एवं आत्मनिर्भर भारत के निर्माण हेतु कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स एवं स्वदेशी जागरण मंच के संयुक्त तत्वावधान में ‘स्वदेशी संकल्प यात्रा’ का शुभारंभ महाराष्ट्र के नागपुर से किया गया है। देशभर के सभी जिलों में स्वदेशी जागृति का संदेश प्रसारित करने के उद्देश्य से निकली यह यात्रा आज छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर पहुंची, जहां इसका भव्य स्वागत किया गया।
अम्बिकापुर आगमन पर केबिनेट मंत्री राजेश अग्रवाल एवं नगर निगम के सभापति हरमिंदर सिंह टिन्नी द्वारा स्वागत किया गया। स्वागत सभा को संबोधित करते हुए मंत्री श्री अग्रवाल ने कहा कि विकसित एवं आत्मनिर्भर राष्ट्र निर्माण का आधार स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देना है। पहले देश की सुरक्षा के लिए हथियार आयात करने पड़ते थे, परंतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के वैज्ञानिकों ने रक्षा उपकरणों का स्वदेशी उत्पादन आरंभ किया और आज भारत रक्षा क्षेत्र में निर्यातक देश बनकर उभरा है। उन्होंने
सीएआईटी टीम को इस जागरूकता यात्रा के लिए बधाई दी।
सभा को सभापति हरमिंदर सिंह टिन्नी एवं सीएआईटी संभाग प्रभारी शंकर बजाज ने भी संबोधित किया।
इसके पश्चात यह यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए घड़ी चौक पहुंची, जहां महापौर मंजूषा भगत द्वारा यात्रा का स्वागत किया गया।
उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के ‘विकसित भारत 2047’ के संकल्प को साकार करने के लिए आत्मनिर्भरता अनिवार्य है। इसी दिशा में अग्रसर यह स्वदेशी संकल्प यात्रा आज अम्बिकापुर आई है।
महापौर ने उपस्थित जनसमूह को स्वदेशी उत्पाद अपनाने का संकल्प दिलाया और यात्रा को अगले गंतव्य के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
कार्यक्रम का सफल संचालन सीएआईटी प्रदेश उपाध्यक्ष रविंद्र तिवारी द्वारा किया गया।
नगर भ्रमण के दौरान सीएआईटी अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल,अभिषेक सिंह,अजीत अग्रवाल,सुनिल अग्रवाल,अमित अग्रवाल,मुकेश शर्मा,अभिषेक जायसवाल,राकेश शुक्ला,रंजय स्वर्णकार,विन्नु जसवानी,अशोक नागवानी,संजय अग्रवाल, गरूणध्वज गुप्ता,अजय तिवारी,गुलाब धनमानी, दिलीप रेलवानी,संजय अग्रवाल नेता,दिनेश गर्ग सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।
यात्रा के विभिन्न स्वागत स्थलों में संगम चौक में लेखराज अग्रवाल, देवीगंज रोड में महेंद्र सिंह टुटेजा, आनंद सायकल के पास प्रदीप गुप्ता एवं घड़ी चौक में भाजपा महामंत्री विनोद हर्ष के नेतृत्व में अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।


