सरगुजा
अंबिकापुर, 22 नवंबर। पार्वती इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रेनिंग रिसर्च एंड मैनेजमेंट शिक्षा महाविद्यालय,मदनपुर, सिलफिली, जिला-सूरजपुर में शनिवार को शिक्षक अभिभावक बैठक आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का प्रारंभ माँ सरस्वती के छायाचित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलन तथा सरस्वती वंदना के साथ किया गया। बी.एड. प्रथम सेमेस्टर के प्रशिक्षार्थियों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साथ ही महाविद्यालय का लक्ष्य, उद्देश्य, शैक्षिक उपलब्धियाँ, सहा. प्राध्यापिका प्रीति सोनी, बी.एड़. सिलेबस एवं अंकों की जानकारी सहा. प्राध्यापक उपेन्द्र कुमार रवि, महाविद्यालय की नियमावली एवं वर्ष भर की गतिविधियाँ, सहा, प्राध्यापिका जयमाला सिंह, बी.एड़. में पुस्तकालय की भूमिका एवं महत्व ग्रंथपाल श्रीमती कंचन सिंह, प्रशिक्षार्थियों की उपस्थिति का विवरण सहा. प्राध्यापक संतोष कुमार रानाड़े एवं अरूण कुमार दुबे,अभिभावकों के सुझाव व शिकायते सहा, प्राध्यापक अपराजिता कैवर्त्य, निशा गुप्ता सुनिता राज एवं निशा सरकार द्वारा आमंत्रित किया गया।
शिक्षक अभिभावक बैठक में समिति के सदस्यों का भी गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष संस्था की प्राचार्य डॉ. छविरानी मंडल, उपाध्यक्ष पालकों के मध्य से मंजूलता एक्का एवं शिक्षक प्रतिनिधि प्रीति सोनी, कोषाध्यक्ष शिक्षक प्रतिनिधि उपेन्द्र कुमार रवि एवं पालक प्रतिनिधि आकाश गुप्ता एवं अन्य दस सदस्यों का भी पालकों के मध्य से चयन किया गया। शिक्षक अभिभावक बैठक में शिक्षक, पालक एवं प्रशिक्षार्थियों का पूर्ण रूप से सहयोग देखने को मिला साथ ही कई सुझाव भी मिले। कार्यक्रम के अंत में संस्था की प्राचान नॉ छविरानी मंडल द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।


