सरगुजा

पेपर लीक : चार आरआई के घरों में छापा
19-Nov-2025 8:30 PM
पेपर लीक : चार आरआई के घरों में छापा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 19 नवंबर। वर्ष 2024 की आरआई भर्ती परीक्षा में पेपर लीक के आरोपों की जांच के सिलसिले में आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू ) और एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने बुधवार को अंबिकापुर में चार राजस्व निरीक्षकों (आरआई) के घरों पर छापामार कार्रवाई की। यह कार्रवाई संपत्ति, संदिग्ध लेन-देन और परीक्षा से संबंधित दस्तावेजों की जांच के लिए की गई है।

पेपर लीक मामले में पहले एफआईआर दर्ज की जा चुकी है, जिसके बाद यह कार्रवाई जांच की आगे बढ़ती प्रक्रिया का हिस्सा है।

जिन अधिकारियों के निवास पर कार्रवाई की गई, उनमें गौरीशंकर निवासी महुआपारा, पदस्थापना- सूरजपुर, नरेश मौर्य निवासी फुंदुरडिहारी, पदस्थापना- अंबिकापुर भू-अभिलेख, धरम देव लकड़ा निवासी बौरीपारा शिकारी रोड, पदस्थापना अंबिकापुर भू-अभिलेख, अभिषेक सिंह निवासी कोणार्क सिटी, पदस्थापना सूरजपुर) शामिल हैं।टीम ने बुधवार सुबह पुलिस बल के साथ इन स्थानों पर दस्तावेजों और अन्य सामग्री की जांच की।

उल्लेखनीय है कि उक्त भर्ती परीक्षा को लेकर अंबिकापुर क्षेत्र से बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों के चयन में अनियमितता की आशंका जताई गई थी। आरोपों की जांच के दौरान भर्ती प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया था।


अन्य पोस्ट