सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 19 नवंबर। कांग्रेस की योजना को पुन: शुरुआत को लेकर युवा कांग्रेस के आरटीआई विभाग के चेयरमैन हिमांशु जायसवाल ने कहा कि आखिर राजनीतिक द्वेष के चलते पूर्व के कांग्रेस सरकार के द्वारा बिजली बिल हाफ योजना को लागू किया गया था, जिससे छत्तीसगढ़ के सरप्लस बिजली का फायदा स्थानीय जनता को मिले, जिसके लिए 400 यूनिट तक हॉफ योजना लागू किया था, पर जब छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनी तो जनहित की इस योजना को बंद कर दिया था।
कांग्रेस ने हर मोर्चे पर विरोध किया जिसके बाद सरकार बैकफुट पर आकर इस योजना को पुन: चालू किया, पर सिर्फ 200 यूनिट तक ही छूट दी जा रही है, जनता को पूरा 400 यूनिट तक हाफ योजना का लाभ देवे।
साथ ही हिमांशु ने कहा बेरोजगारी भत्ता जो छात्रों को 2500 प्रति माह दिया जा रहा है जिससे छात्रों को आर्थिक मदद मिलती थी इस योजना को भी पुन: प्रारंभ करने के मांग को लेकर मुख्यमंत्री निवास में पत्र प्रेषित किया है,जल्द ही इन मांगो को पूरा करने का निवेदन किया है।


