सरगुजा
तय समय-सीमा में गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने के निर्देश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 18 नवंबर। लोक निर्माण विभाग एवं जिले के प्रभारी सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह ने शहर के निर्माणधीन सडक़ों एवं एनएच-343 के अंतर्गत संजयनगर से रजपुरी खुर्द तक निर्माणाधीन अम्बिकापुर बाइपास का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिल के प्रभारी सचिव ने सडक़ निर्माण की प्रगति, गुणवत्ता और कार्य व्यवस्था का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय-सीमा में गुणवत्ता पूर्ण निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।
प्रभारी सचिव डॉ सिंह ने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सडक़ निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो और आमजन की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता के रूप में ध्यान में रखा जाए।
बता दें कि एनएच-343 बाइपास की कुल लंबाई 13.700 किलोमीटर है। इस मार्ग पर 19 पाइप पुलिया और 7 बॉक्स पुलिया का निर्माण प्रस्तावित है। बाइपास के निर्माण से शहर के भीतर से गुजरने वाले भारी वाहनों का दबाव कम होगा, जिससे शहर में यातायात सुगम होने के साथ ही दुर्घटनाओं की संभावना भी घटेगी।
इस दौरान मुख्य अभियंता (रा.रा.) रायपुर ज्ञानेश्वर कश्यप, अधीक्षण अभियंता जे.पी. तिग्गा, कार्यपालन अभियंता आर.डी. ताम्ब्रे,सहायक अभियंता निखील लकड़ा तथा संबंधित निर्माण एजेंसी के ठेकेदार उपस्थित थे।


