सरगुजा

अलाव जलाने की मांग, आयुक्त को ज्ञापन
18-Nov-2025 10:58 PM
अलाव जलाने की मांग, आयुक्त को ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 18 नवंबर। पार्षद शुभम जायसवाल एवं कांग्रेस के अन्य पदाधिकारियों ने  ठंड को देखते हुए स्थानों को चिन्हांकित कर अलाव जलाने की मांग को लेकर निगम आयुक्त  को ज्ञापन सौंपा।

सरगुजा संभाग में शीतलहर के कारण कड़ाके की ठंड जारी है। मंगलवार को सरगुजा के मैनपाट का न्यूनतम तापमान 4 डिग्री दर्ज किया गया है। पाट इलाकों में ओंस की बूंदें जमने लगी हैं। सोमवार को अंबिकापुर का न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री दर्ज किया गया है। सरगुजा संभाग में नवंबर में 57 साल में सर्वाधिक ठंड रिकार्ड किया गया है। उत्तर छत्तीसगढ़ में शीतलहरों के कारण मैदानी से लेकर पाट इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है।

मौसम विभाग के अनुसार उत्तरी सर्द हवाओं के कारण शीतलहर का असर अभी जारी रहने का पूर्वानुमान है। इन्ही परिस्थितियों को देखते हुए नगर निगम, अम्बिकापुर के गुरू घासीदास वार्ड के पार्षद शुभम जायसवाल एवं कांग्रेस के अन्य पदाधिकारियों द्वारा नगर निगम, अम्बिकापुर के आयुक्त डी. एन. कश्यप से मुलाक़ात कर अम्बिकापुर शहर के प्रमुख चौक चौराहों एव नया बस स्टैंड जैसे स्थानों को चिन्हांकित कर अलाव जलाने की व्यवस्था करने हेतु ज्ञापन सौंपा गया।

 शहर से गुजरने वाले राहगीरों एवं फुटपाथ पर रहने वाले निराश्रित लोगों को इस कड़ाके की ठंड से बचाने हेतु विभिन्न स्थानों पर लकड़ी की व्यवस्था करवा कर अलाव जलाना अतिआवश्यक है। पूर्व में अक्टूबर  खत्म होने से पहले ही नगर निगम अम्बिकापुर द्वारा सभी प्रमुख चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था कर दी जाती थी।

 ज्ञापन देनें वालों में अमित तिवारी (राजा), अमित सिंह ,अमित वर्मा, शिवांशु गुप्ता, राहुल सोनी, सुशील कसेरा, अतुल ताम्रकार, समीर गुप्ता, सुमित रावते, समीर बेस, आर्यमान उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट