सरगुजा

बाइक की ठोकर, बुजुर्ग की मौत
18-Nov-2025 10:57 PM
बाइक की ठोकर, बुजुर्ग की मौत

लखनपुर, 18 नवंबर। मंगलवार की दोपहर लखनपुर थाना क्षेत्र में अंबिकापुर बिलासपुर नेशनल हाईवे 130 स्थित नवापारा और हंसडांड के बीच अज्ञात बाइक ने  बुजुर्ग को जोरदार ठोकर मार दी। स्थानीय लोगों के द्वारा घायल को लखनपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। लखनपुर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

मंगलवार की दोपहर लगभग 12 बजे सतनारायण पैकरा ग्राम जुड़वानी नवापारा निवासी घर के सामने नेशनल हाईवे के किनारे चल रहा था। इसी दौरान लखनपुर से उदयपुर की ओर जा रहे बाइक चालक ने लापरवाही पूर्वक तेज गति से वाहन चलाते हुए राहगीर बुजुर्ग को ठोकर मारकर मौके से चालक बाइक लेकर फरार हो गया।   बाइक की ठोकर से बुजुर्ग सडक़ पर गिरा और सर में गंभीर चोट लगने से खून सडक़ पर बिखर गया। स्थानीय लोगों की मदद से लखनपुर अस्पताल ले गए जहां उपचार के दौरान सतनारायण पैकरा की मौत हो गई।

 घटना की सूचना परिजनों के द्वारा लखनपुर पुलिस को दी गई। लखनपुर पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई कर दुर्घटना कारित मोटरसाइकिल की तलाश जारी है।


अन्य पोस्ट