सरगुजा

सर्व ब्राह्मण समाज ने ज्ञापन सौंपा, गिरफ्तारी नहीं होने पर प्रदर्शन की चेतावनी
17-Nov-2025 10:57 PM
सर्व ब्राह्मण समाज ने ज्ञापन सौंपा, गिरफ्तारी नहीं होने पर प्रदर्शन की चेतावनी

 अधिवक्ता और परिवार से मारपीट का मामला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 17 नवंबर। सरगुजा संभागीय सर्व ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधिमंडल ने अधिवक्ता राजेश तिवारी और उनके परिजनों से मारपीट के मामले में आरोपी हवलदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को सौंपा।

समाज के सदस्यों ने ज्ञापन में कहा कि हवलदार संतोष कश्यप और दो अन्य व्यक्तियों द्वारा अधिवक्ता राजेश तिवारी, उनकी पत्नी और पुत्र के साथ मारपीट की गई। समाज ने इस घटना को लेकर कार्रवाई की मांग की है।

समाज का कहना है कि यदि 24 घंटे के भीतर आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होती, तो मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के दौरान हेलीपैड पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि मामले की जांच चल रही है और आवश्यक कार्रवाई कानून के अनुसार की जाएगी। ज्ञापन सौंपने के दौरान सर्व ब्राह्मण समाज के पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट