सरगुजा

ट्रैक्टर से गिरकर चालक की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, जांच शुरू
17-Nov-2025 10:55 PM
ट्रैक्टर से गिरकर चालक की मौत, परिजनों ने जताई हत्या  की आशंका, जांच शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर, 17 नवंबर। उदयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मुटकी जंगल के पास ट्रैक्टर से गिरने के बाद एक चालक की मृत्यु हो गई। परिजनों ने घटना पर संदेह व्यक्त किया है, जिसके बाद लखनपुर पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ स्थल का निरीक्षण कर जांच प्रारंभ कर दी है। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

पुलिस के अनुसार मृतक रितु राजवाड़े पिता उमरसाय राजवाड़े, निवासी ग्राम पुहपुटरा, ट्रैक्टर चलाने का कार्य करता था।  15 नवंबर की शाम लगभग 4.30 बजे वह ट्रैक्टर में थ्रेसर मशीन लगाकर ग्राम निमहा की ओर जा रहा था।

घटनास्थल पर मौजूद जानकारी के अनुसार तेल खत्म होने की आशंका पर वह चलती ट्रैक्टर से पंप मार रहा था, इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और वह पीछे लगे थ्रेसर मशीन से टकराया।  उसके सिर में चोट आने की बात बताई गई है।

साथी गिरजा शंकर राजवाड़े और सत्यनारायण उसे अंबिकापुर स्थित एक निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया। बाद में शव को परिजनों के पास ग्राम पुहपुटरा ले जाया गया।

परिजनों ने रितु राजवाड़े की मृत्यु को लेकर हत्या की आशंका जताई और जांच की मांग की।

सूचना मिलने पर फॉरेंसिक टीम और लखनपुर पुलिस ने घटनास्थल और शव की जांच की।

 16 नवंबर की शाम तक देर होने से पोस्टमार्टम नहीं हो सका। 17 नवंबर को पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंपा। लखनपुर पुलिस ने जीरो मर्ज कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।  पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी।


अन्य पोस्ट