सरगुजा

बेकाबू कार खेत में पलटी, 4 जख्मी
17-Nov-2025 10:54 PM
बेकाबू कार खेत में पलटी, 4 जख्मी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर,17 नवंबर। सोमवार की सुबह नेशनल हाईवे-130 पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई। हादसे में तीन महिला व एक पुरुष घायल हो गए।

थाना क्षेत्र के अंबिकापुर बिलासपुर नेशनल हाईवे 130 स्थित लहपटरा और रजपुरी कला के मध्य स्थित कमल फ्यूल के पास सोमवार की सुबह लगभग 7 बजे तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सडक़ से नीचे 10 फीट खेत में जा पलटी। कार में सवार तीन महिला एक पुरुष घायल हो गए।

 स्थानीय निवासी अजहर चौधरी अन्य लोगों ने सभी घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से उपचार हेतु अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया। जहां घायलों का उपचार जारी है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अंबिकापुर निवासी कार में सवार होकर रायपुर से अंबिकापुर आ रहे थे। जैसे ही कार चालक कमल फ्यूल के पास पहुंचे, कार से चालक ने नियंत्रण खो दिया और अनियंत्रित कार सडक़ किनारे 10 फीट नीचे  खेत में जा पलटी।

सभी घायलों का उपचार अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जारी है। फिलहाल लखनपुर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


अन्य पोस्ट