सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
प्रतापपुर,16 नवंबर। माझापारा में आयोजित हीरो कप फुटबॉल प्रतियोगिता का रोमांचक फाइनल मैच आज सम्पन्न हुआ। फाइनल मुकाबला फुलवारी और कुल्हाड़ी टीमों के बीच खेला गया, जिसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए फुलवारी टीम दो गोल से विजयी रही।
खेल के समापन में मुख्य अतिथि पूर्व शक्कर कारखाना अध्यक्ष विद्या सागर सिंह उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि विद्यासागर ने कहा कि खेल से गांव गांव तक नाम एवं पहचान बनती है। खेल भावना से शारीरिक व्यायाम एवं खेल के प्रति रुचि रखने पर गांव से लेकर जिला सहित राज्य स्तर का भी नाम मिलता है और खेल मनोरंजन का एवं व्यायाम का सबसे बड़ा साधन है।
इस दौरान विशिष्ट अतिथि सुरेश चक्रधारी, सरपंच अजय सिंह, बालकृष्ण, मंगल सिंह, रामचंद्र एवं ग्राम के सम्मानित ग्रामीणवासी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
इस सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति के अध्यक्ष विजय रजवाड़े, कृष्ण सिंह तथा समिति के सभी सदस्यों का हार्दिक आभार।सभी खिलाडिय़ों व विजेता टीम को ढेरों शुभकामनाएँ!
खेल भावना और उत्साह से भरा यह आयोजन ग्राम की एकता और ऊर्जा का प्रतीक बना।


