सरगुजा

जैन फूड कार्निवल की धूम, महापौर हुईं शामिल
15-Nov-2025 9:15 PM
 जैन फूड कार्निवल की धूम, महापौर हुईं शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर,15 नवंबर। प्रामाणिक पाठशाला द्वारा बाल दिवस विशेष ‘जैन फूड कार्निवल 2025’ का भव्य आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में बच्चों, अभिभावकों और समाज के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत मंगलाचरण ‘श्री महावीराय नम:’ से हुई और वातावरण बच्चों की उमंग, सृजनशीलता तथा जैन सिद्धांतों पर आधारित सात्विक ऊर्जा से सराबोर हो उठा।

प्रामाणिक पाठशाला का उद्देश्य बच्चों में केवल पठन-पाठन ही नहीं, बल्कि संस्कार, सात्विकता, अनुशासन, स्वच्छता और चरित्र निर्माण जैसे मूल्यों को विकसित करना है। इसी उद्देश्य के अनुरूप आयोजित इस फूड कार्निवाल में बच्चों ने स्वयं सात्विक जैन व्यंजन बनाकर अपने कौशल, नेतृत्व, टीमवर्क और सृजनशीलता का अद्भुत परिचय दिया। बच्चों द्वारा संचालित स्टॉल उनकी मेहनत, अनुशासन और आत्मविश्वास का जीवंत प्रमाण रहे, जिनकी उपस्थित अतिथियों और दर्शकों ने खुले दिल से सराहना की।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मंजूषा भगत महापौर, नगर निगम अंबिकापुर उपस्थित रहीं, जिनका स्वागत डॉ. अंजू गोयल ने शाल और श्रीफल से किया। विशिष्ट अतिथि हरमिंदर सिंह टिन्नी, सभापति, नगर निगम अंबिकापुर का स्वागत वरिष्ठ समाजसेवी श्री एस.के. जैन द्वारा किया गया। दोनों अतिथियों ने बच्चों के प्रयासों की सराहना करते हुए कार्यक्रम की भूरी-भूरी प्रशंसा की तथा बच्चों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

फूड कार्निवाल का मूल्यांकन करने हेतु निर्णायक मंडल में डॉ. रितेश वर्मा, प्राचार्य, के.आर. टेक्निकल कॉलेज, सूरजपुर, तथा अर्जिता सिन्हा, आर्ट एंड क्राफ्ट ट्रेनर, अंबिकापुर शामिल रहे, जिन्होंने बच्चों के व्यंजनों का स्वाद, प्रस्तुति और सात्विकता के आधार पर निष्पक्ष समीक्षा की और परिणाम घोषित किए। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार श्रीजल जैन को, द्वितीय पुरस्कार रक्षिता एवं अक्षिता जैन को, तृतीय पुरस्कार स्वजिता एवं रेयांशी जैन को तथा सांत्वना पुरस्कार अर्थ जैन को प्रदान किया गया।

कार्यक्रम में जैन समाज के वरिष्ठ सदस्य डॉ. अंजू गोयल, एस.के. जैन, जैन मैत्री संघ के अध्यक्ष विक्रांत जैन, उपाध्यक्ष महावीर जैन,सचिव राहुल जैन, कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन, महामंत्री विकास जैन, विवेक जैन, अतुल जैन, डॉ. अभिजीत जैन, अभिषेक जैन, डॉ. संजय जैन, डॉ. अश्विन जैन उपस्थित रहे।  प्रामाणिक पाठशाला की समन्वयक रूबी जैन और डॉ. रीनू जैन, शिक्षिकाएँ रुचि जैन और काकुल जैन,श्वेताम्बर समाज की वरिष्ठ सदस्य ममोल कुचेता,स्वीटी जैन तथा संगीता जैन सहित अभिभावकों और जैन समाज के अनेक सदस्यों ने कार्यक्रम में भाग लेकर बच्चों का उत्साह बढ़ाया। कार्यक्रम स्थल पर भारी भीड़ उमड़ी और सभी ने बच्चों के द्वारा तैयार सात्विक व्यंजनों की भरपूर प्रशंसा की।

कार्यक्रम के सफल संचालन और गरिमामय सहभागिता हेतु सभी अतिथियों, निर्णायकों, समाज के सदस्यों, अभिभावकों तथा बच्चों को प्रामाणिक पाठशाला परिवार की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया गया। आयोजन बच्चों की प्रतिभा, संस्कार और भविष्य की संभावनाओं का सुंदर उत्सव साबित हुआ।


अन्य पोस्ट