सरगुजा

राज्य जूनियर नेटबॉल चैम्पियनशिप आज से
14-Nov-2025 10:57 PM
राज्य जूनियर नेटबॉल चैम्पियनशिप आज से

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 14 नवंबर। सरगुजा जिले में पहली बार आयोजित हो रही चतुर्थ छत्तीसगढ़ राज्य जूनियर नेटबॉल चैम्पियनशिप 2025-26 का उद्घाटन समारोह शनिवार सुबह 10 बजे से भव्य रूप से माउंट लिट्रा जी स्कूल संजय नगर में आयोजित किया जाएगा। उद्घाटन कार्यक्रम के उपरांत लीग मुकाबलों की भी औपचारिक शुरुआत कर दी जाएगी।

नेटबॉल स्पोर्ट्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के महासचिव राजेश राठौर ने बताया कि सरगुजा जिले में पहली बार राज्य स्तरीय नेटबॉल प्रतियोगिता होने जा रही है, जो जिले के लिए गौरव का विषय है। पहली बार आयोजित होने के कारण यह प्रतियोगिता प्रदेशभर के खिलाडिय़ों एवं खेल प्रेमियों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।

उन्होंने जानकारी दी कि इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से 400 से अधिक खिलाड़ी,कोच मैनेजर व आफिशियल हिस्सा ले रहे हैं। खिलाडिय़ों की बड़ी संख्या यह दर्शाती है कि सरगुजा जैसे ग्रामीण अंचल में खेल प्रतिभाओं की अपार संभावनाएँ मौजूद हैं।

राठौर ने कहा कि इस प्रकार की राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन सरगुजा जिले के लिए भविष्य में अत्यंत सकारात्मक परिणाम लाएगा। यहां से उभरने वाले प्रतिभाशाली खिलाड़ी आने वाले समय में राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिताओं में सरगुजा और छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करेंगे। प्रतियोगिता के सफल एवं सुव्यवस्थित आयोजन हेतु सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं तथा आयोजक मंडल ने सभी टीमों और खिलाडिय़ों का हार्दिक स्वागत किया है।


अन्य पोस्ट