सरगुजा

रेप का आरोपी गिरफ्तार
14-Nov-2025 10:57 PM
रेप का आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सीतापुर, 14 नवंबर। शादी का झांसा देकर रेप का मामला सामने आया है। सीतापुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक प्रार्थिया ने 25 सितंबर को थाना सीतापुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि बालमपुर निवासी हीरालाल प्रार्थिया को शादी का झांसा देकर जबरन रेप किया है, और अब शादी करने से इंकार कर रहा है। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना सीतापुर मे अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस टीम द्वारा प्रार्थिया एवं गवाहों का कथन लेखबद्ध कर मामले के आरोपी की तलाश की जा रही थी।

 पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले के आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपना नाम हीरालाल गिरी बालमपुर का होना बताया। आरोपी ने रेप करना स्वीकार किया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता है।


अन्य पोस्ट