सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,13 नवंबर। अंबिकापुर नगर निगम क्षेत्र में 22 करोड़ से अधिक की लागत से बन रही सडक़ों की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो गए हैं। निर्माण के महज दूसरे दिन ही सडक़ें उखडऩे लगीं, जिससे नाराज़ स्थानीय लोगों ने विरोध शुरू कर दिया है।
भारतीय जनता पार्टी कार्यालय के सामने बनी सडक़ की हालत इतनी खराब है कि लोग उसे हाथों और पैरों से उखाड़ कर घटिया निर्माण का सबूत दिखा रहे हैं।
लोगों का कहना है कि वर्षों बाद सडक़ निर्माण हो रहा है, लेकिन अधिकारियों की मौजूदगी के बावजूद गुणवत्ता बेहद खराब है। महापौर मंजूषा भगत ने निर्माण शुरू होने के वक्त लोगों से कहा था कि वे खुद निगरानी करें और घटिया काम पर सवाल उठाएं। अब वही जनता सवाल पूछ रही है, लेकिन नगर निगम के जिम्मेदार अब खामोश हैं।
बहरहाल, वार्डवासी काफी आक्रोशित हंै और इसकी जांच के साथ पुन: निर्माण की मांग कर रहे हैं।
सूचना पर लोक निर्माण विभाग के प्रभारी मनीष सिंह भी मौके पर पहुंचे और सडक़ निर्माण के गुणवत्ता को खराब बताते हुए नाराजगी जाहिर कि और इंजीनियर से बात करने की बात कही।


