सरगुजा

सरगुजा में पहली बार होगी राज्य स्तरीय नेटबॉल स्पर्धा
14-Nov-2025 11:22 AM
सरगुजा में पहली बार होगी राज्य स्तरीय नेटबॉल स्पर्धा

प्रदेशभर के 400 से अधिक खिलाड़ी दिखाएंगे दम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 13 नवंबर। नेटबॉल स्पोर्ट्स एसोसिएशन सरगुजा एवं नेटबॉल स्पोर्ट्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में सरगुजा जिले में पहली बार राज्य स्तरीय नेटबॉल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता 15 से 16 नवम्बर तक माउंट लिट्रा जी स्कूल, संजय नगर, में आयोजित होगी।

इस राज्य स्तरीय आयोजन में छत्तीसगढ़ प्रदेश के विभिन्न जिलों से 400 से अधिक खिलाड़ी भाग लेने आ रहे हैं, जो अपने कौशल और प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि सरगुजा जिले में नेटबॉल का यह पहला बड़ा आयोजन होने जा रहा है। इस आयोजन से जिले में खेल के प्रति नई ऊर्जा, उत्साह और जागरूकता का संचार होगा तथा आने वाले समय में सरगुजा से और अधिक खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाएंगे। पूर्व में भी सरगुजा जिले से कई खिलाड़ी नेटबॉल में मेडल हासिल कर जिले का नाम रोशन किए हैं इस प्रकार के प्रतियोगिता से यहां की प्रतिभा और निखरकर सामने आएगी।

उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों का चयन आगामी राष्ट्रीय नेटबॉल प्रतियोगिताओं के लिए किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में कई जिले से राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगे। जो एक मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगा।

सरगुजा के लिए यह एक गौरवपूर्ण अवसर है कि यहाँ पहली बार राज्य स्तरीय नेटबॉल प्रतियोगिता का सफल आयोजन होने जा रहा है, जो जिले के खेल इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ेगा।


अन्य पोस्ट