सरगुजा

कोयला लोड हाईवा दुकान में घुसा, दो बच्चे घायल
12-Nov-2025 11:11 PM
कोयला लोड हाईवा दुकान में घुसा, दो बच्चे घायल

उत्तेजित लोगों का चक्काजाम, गाडिय़ों की लंबी कतारें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

उदयपुर, 12 नवंबर। बुधवार सुबह कोयला लोड हाईवा अनियंत्रित होकर दुकान में घुसकर पलट गया। हादसे में दो बच्चे घायल हो गए। आक्रोशित लोगों ने चक्काजाम कर दिया। प्रशासनिक और पुलिस अफसरों की पहल से 2 घंटे बाद चक्काजाम समाप्त हुआ।

 अंबिकापुर की ओर से कोयला लोड कर बिलासपुर की ओर जा रही हाईवा वाहन क्रमांक सीजी 10 बीएम 7002 उदयपुर ग्राम डांडगांव में तेज रफ्तार से अनियंत्रित होकर एक दुकान में घुसा और पलट गया। इस हादसे में दो बच्चे घायल हो गए, जिन्हें ग्रामीणों ने बाहर निकाल कर हॉस्पिटल भेजा है।

दुर्घटना स्कूल के समय 9.30 बजे करीब हुई है, जिससे डांडगांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। दुर्घटना के बाद से लगभग 2 घंटे से अधिक समय तक अंबिकापुर बिलासपुर मार्ग पर ग्राम डांडगांव में वाहनों का आना-जाना बंद हो गया, लोग चक्काजाम कर प्रदर्शन कर रहे थे। जाम से सडक़ के दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गई, इसमें यात्री बसे भी शामिल हंै।

उदयपुर पुलिस उप निरीक्षक आभास मिंज के नेतृत्व में मौके पर दल-बल सहित मौजूद रहे। घटना के बाद लगभग आधे घंटे तक किसी भी प्रकार की सुविधा या वाहन मौके पर नहीं पहुंची, जिससे लोगों का आक्रोश और बढ़ गया।

सूचना पर तहसीलदार विकास जिंदल, नायब तहसीलदार आकाश गौतम, थाना प्रभारी शिशिर कांत सिंह की पहल से 2 घंटे बाद चक्काजाम समाप्त हुआ, जिसके बाद वाहनों का आना-जाना शुरू हो सका।


अन्य पोस्ट